Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है
सत्यमेव टाइम्स/संतकबीरनगर(UP) डेस्क
अपने सृजन के बाद से लेकर अबतक बस डिपो के लिए तरसते संतकबीरनगर जिले को अब बस डिपो जल्द ही मिलने जा रहा है। स्थानीय विधायक अंकुर राज तिवारी की कोशिसें अपना जल्द ही रंग दिखाना शुरु कर देंगी। डिपो के लिए आवश्यक जमीन को खुद विधायक ने चिन्हित करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से भेंटकर इसके जल्द निर्माण की मांग की है। पत्र के माध्यम से विधायक अंकुर राज तिवारी ने परिवहन मंत्री को यह अवगत कराया कि काफी खोजबीन के बाद जब बस डिपो के लिए कोई जमीन चिन्हित नही हो पायी तब उनके संज्ञान मे सिंचाई विभाग का एक बड़ा भूखंड सरयू नगर कॉलोनी मे नजर आया जिसपर बस डिपो का निर्माण कराया जाना बहुत ही जरूरी है। आपको बता दें कि समय के साथ सत्ता बदली और निजाम बदले पर वर्ष 1997 से लेकर अबतक किसी ने भी बस स्टेशन निर्माण की दिशा मे कोई पहल नही की जिसके चलते यह जनपद तकरीबन 25 वर्षो से एक बस डिपो के लिए तरस रहा है। साल 1997 मे बस्ती से अलग हुए संतकबीरनगर जिले को बस डिपो की कमी खल रही थी, अस्थाई बस स्टेशन बाईपास पर बुनियादी सुविधायें ने होने से यात्रियों को मुशीबतों का सामना करना पड़ता है, खासकर महिला यात्रियों के लिए यह परेशानी कुछ ज्यादे ही थी। लेकिन अब विधायक अंकुर राज तिवारी के भागीरथी प्रयास से बस डिपो निर्माण की राह आसान हुई है। विधायक अंकुर राज तिवारी ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को जमीन के बाबत जानकारी उपलब्ध कराते हुए उक्त स्थल पर यथाशीघ्र बस डिपो निर्माण की मांग की है।

जमीन चिन्हित कर MLA “अंकुर” ने परिवहन मंत्री से बस डिपो निर्माण की करी मांग 

सत्यमेव टाइम्स/संतकबीरनगर(UP) डेस्क
अपने सृजन के बाद से लेकर अबतक बस डिपो के लिए तरसते संतकबीरनगर जिले को अब बस डिपो जल्द ही मिलने जा रहा है। स्थानीय विधायक अंकुर राज तिवारी की कोशिसें अपना जल्द ही रंग दिखाना शुरु कर देंगी। डिपो के लिए आवश्यक जमीन को खुद विधायक ने चिन्हित करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से भेंटकर इसके जल्द निर्माण की मांग की है। पत्र के माध्यम से विधायक अंकुर राज तिवारी ने परिवहन मंत्री को यह अवगत कराया कि काफी खोजबीन के बाद जब बस डिपो के लिए कोई जमीन चिन्हित नही हो पायी तब उनके संज्ञान मे सिंचाई विभाग का एक बड़ा भूखंड सरयू नगर कॉलोनी मे नजर आया जिसपर बस डिपो का निर्माण कराया जाना बहुत ही जरूरी है। आपको बता दें कि समय के साथ सत्ता बदली और निजाम बदले पर वर्ष 1997 से लेकर अबतक किसी ने भी बस स्टेशन निर्माण की दिशा मे कोई पहल नही की जिसके चलते यह जनपद तकरीबन 25 वर्षो से एक बस डिपो के लिए तरस रहा है। साल 1997 मे बस्ती से अलग हुए संतकबीरनगर जिले को बस डिपो की कमी खल रही थी, अस्थाई बस स्टेशन बाईपास पर बुनियादी सुविधायें ने होने से यात्रियों को मुशीबतों का सामना करना पड़ता है, खासकर महिला यात्रियों के लिए यह परेशानी कुछ ज्यादे ही थी। लेकिन अब विधायक अंकुर राज तिवारी के भागीरथी प्रयास से बस डिपो निर्माण की राह आसान हुई है। विधायक अंकुर राज तिवारी ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को जमीन के बाबत जानकारी उपलब्ध कराते हुए उक्त स्थल पर यथाशीघ्र बस डिपो निर्माण की मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!