संतकबीरनगर। डीआईजी रेंज बस्ती आर0के0 भारद्वाज ने मंगलवार को जनपद संतकबीरनगर में वार्षिक निरीक्षण के क्रम में दो थाना व पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान उन्होने अधीनस्थो को कमियों को दूर किये जाने व अभिलेखों को दुरूस्त रखने का हिदायत दिये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, सीओ सदर अंशुमान मिश्र, सीओ मेंहदावल राजीव यादव, सीओ धनघटा दीपांशी राठौर, सीओ ट्रैफिक अम्बरीश भदौरिया मौजूद रहें। पुलिस उपमहानिरीक्षक आर0के0 भारद्वाज ने जनपद के दक्षिण क्षेत्र के थाना धनघटा व शहर मुख्यालय के खलीलाबाद कोतवाली का निरीक्षण उपरान्त पुलिस कार्यालय में पहुॅचकर समस्त पटलो को जॉचा। उन्होने इस दौरान साफ-सफाई को देखा। डीआईजी रेंज बस्ती ने अपराध की समीक्षा, लम्बित विवेचनाओं की जानकारी करते हुए अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।