कड़ाके की ठंड मे समस्याओं को सुनने बूथों पर पहुंचे थे विधायक
संतकबीरनगर – कड़ाके की ठंड के बाबजूद इलाकाई लोगों का हालचाल लेने एवं उनकी समस्याओं को सुनने सदर भाजपा विधायक अंकुर राज तिवारी आज विधानसभा क्षेत्र के मचगाँवा, सिकरी, गिरधरपुर, कटका और बरी गांव पहुंचे जहाँ उन्होंने बूथ अध्यक्षों का कुशलक्षेम लेते हुए जनता से भेंट कर उनका हालचाल जानने के अलावा उनकी समस्याओं को सुना और उसके जल्द निस्तारण की बात कही। एक तरफ जहाँ कड़ाके की ठंड मे लोग खुद को घरो के अंदर रजाई मे कैद किये हुए है वहीं ठंड की परवाह किये वगैर ग्रामीणों के बीच मे पहुंचे विधायक अंकुर ने उनका हालचाल लेते हुए उनकी समस्याओं को सुना। बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता और सम्पर्क मार्गो के जल्द निर्माण के वायदे के साथ उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी हर एक शिकायत का जहाँ समाधान उनका लक्ष्य है वहीं विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं मे शामिल है। विधायक अंकुर राज तिवारी ने मौजूद लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार में हर वर्ग के लोगों के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों के पास तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे है। गरीब हित के कार्यों मे रोड़े अटकाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ शासन स्तर से कठोर कार्रवाई भी की जा रही है फिर भी यदि गरीब जनता से सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर कोई कर्मचारी अथवा बिचौलिया सुविधा शुल्क की माँग करता है, तो तत्काल उन्हें अवगत कराया जाए। जिसपर वो कड़ा एक्शन लेंगे।