संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में क्लास नाइंथ व टेंथ के बच्चे आज शीतकालीन शैक्षणिक टूर के तहत प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या पहुंचे जहां सभी ने राम जन्मभूमि, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, तुलसी उद्यान और राम पैड़ी का दर्शन कर प्रभु श्री राम सहित भगवान बजरंगबली की पूजा अर्चना किया। आपको बता दें कि शीतकालीन शैक्षणिक सत्र के तहत सूर्या एकेडमी द्वारा लगातार छात्र छात्राओं को शैक्षणिक टूर पर भेज रहा है, बीते दिनों जूनियर वर्ग के छात्र छात्राओं को जहां जिले समेत सीएम सिटी गोरखपुर के दर्शनीय और ऐतिहासिक महत्व वाले स्थलों पर भेजा गया था वहीं इसी कड़ी में आज कक्षा 9, 10 में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को शैक्षणिक टूर के तहत अयोध्या भेजा गया। जहां छात्र-छात्राओं ने रामलला का दर्शन किया वही हनुमानगढ़ी पहुंचकर पवन पुत्र हनुमान का भी दर्शन किया। अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के अध्यापकों ने छात्र छात्राओं को सभी जगहों पर घुमाकर शैक्षणिक टूर को सफल बनाया। इस शीतकालीन शैक्षणिक भ्रमण गाड़ी को विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। शीतकालीन शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। इस अवसर पर एकेडमी के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक टूर पर भेजने का सिर्फ एक ही मकसद है कि छात्र-छात्राएं इतिहास के बारे में बेहतर जानकारी रखें और अपने बौद्धिक विकास को आगे बढ़ाने का काम करें।