संतकबीरनगर। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन क्रम मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन डीपीआरसी विकास भवन परिसर में किया गया। कार्यशाला में जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, डीसी एनएलआरएम रिजवी, प्राचार्य डायट, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती प्रियंका यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जनपद के खंड शिक्षा अधिकारी 42 समग्र शिक्षा के स्पेशल एजुकेटर एक फिजियोथैरेपिस्ट माध्यमिक शिक्षा के स्पेशल एजुकेटर एनसीसी के 25 कैडेट सहायता प्राप्त मदरसों के 15 प्रतिनिधियों सहित जनपद के बीच समेकित शिक्षा के नोडल टीचर्स द्वारा प्रतिभा किया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। दीप प्रज्वलन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, डीसी रजनीश वैद्यनाथ, मुख्यालय मिशन जिला मिशन प्रबंधक शहरी आजीविका मिशन जिला प्रबंधक कौशल विकास केंद्र सहित कुल 150 व्यक्तियो द्वारा प्रतिभाग किया। कार्यक्रम मे समर्थ कार्यक्रम के बारे में विभिन्न हितकारिणी एवं जन समुदाय में दिव्यांग बच्चों की शिक्षा एवं समावेशन के प्राकृतिक के प्रति जागरूकता एवं डेटाबेस बनाए जाने समस्त दिव्यांग बच्चों का चिन्ह आंगन नामांकन एवं उनके विद्यालय में नियमित उपस्थिति में वृद्धि कराए जाने शिक्षा विभाग के साथ ही साथ दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कॉल विकास के साथ दिव्यांग बच्चों को कैसे जोड़ा जा सकता है। इन बच्चों के समावेशन हेतु प्रभावी एकेडमी डिजाइन एवं अधिकारियों से इसकी सफलता के लिए मार्गदर्शन व दिशा निर्देश प्राप्त किया गया।