Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   संतकबीरनगर -  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह जी ने कैम्प कार्यालय बड़गो में बैठक किया तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की योगी सरकार अपने जिम्मेदारियों से भाग रही है । इस कड़कती ठंड में किसान युरिया और डीएपी के लिए रात रात भर लाइने लगा कर खड़ा रहता है उसके बावजूद किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नही मिलता । आज पूरे प्रदेश के किसान आक्रोशित है छुट्टा जानवरो ने फसलों को बर्बाद कर दिया है । आवारा जानवरो के कहर से लोगो की जाने जा रही है । यह सरकार जनता को महँगाई, ग़रीबी, अपराध , बेरोज़गारी और नफ़रत के आग में ढकलेने के बाद जबाबदेही से बचने के लिए देश में हिंदु - मुस्लिम की साम्प्रदायिक राजनीति कर रही है । इस बैठक में मुकेश सिंह , कुन्दन सिंह, सुशील शुक्ला, विवेक सिंह, दिवाकर विवेक , विभांशु सिंह, ऋषभ ओझा, अशोक यादव, मनीष, जितेंद्र यादव, इज्तियाज अली , सुरेश प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

जवाबदेही से बचने के लिए योगी सरकार कर रही हिंदु -मुस्लिम का खेल- “सुनील”

 

संतकबीरनगर

  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह जी ने कैम्प कार्यालय बड़गो में बैठक किया तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की योगी सरकार अपने जिम्मेदारियों से भाग रही है । इस कड़कती ठंड में किसान युरिया और डीएपी के लिए रात रात भर लाइने लगा कर खड़ा रहता है उसके बावजूद किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नही मिलता । आज पूरे प्रदेश के किसान आक्रोशित है छुट्टा जानवरो ने फसलों को बर्बाद कर दिया है । आवारा जानवरो के कहर से लोगो की जाने जा रही है ।

यह सरकार जनता को महँगाई, ग़रीबी, अपराध , बेरोज़गारी और नफ़रत के आग में ढकलेने के बाद जबाबदेही से बचने के लिए देश में हिंदु – मुस्लिम की साम्प्रदायिक राजनीति कर रही है ।

इस बैठक में मुकेश सिंह , कुन्दन सिंह, सुशील शुक्ला, विवेक सिंह, दिवाकर विवेक , विभांशु सिंह, ऋषभ ओझा, अशोक यादव, मनीष, जितेंद्र यादव, इज्तियाज अली , सुरेश प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!