संतकबीरनगर_आओ चलें खेल की ओर, जब खेलेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया की परिकल्पना को साकार मूर्तरूप देने मे जुटे निवर्तमान शहर चेयर श्याम सुंदर वर्मा ने आज शहर क्षेत्र के पठखौली मे आयोजित आयोजित शहीद बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के मौक़े पर मुख्यअतिथि के रूप में पहुँच कर युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया! उन्होंने कहा कि खेल के दौरान पर हार जीत होती है ,जिसमें एक टीम ही विजय रहती है और हारने वालों को भी जीत का प्रयास जारी रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से समाज में खेल के प्रति जागृति आएगी। हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है। उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। निवर्तमान चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने कहा कि खेल जीवन का आवश्यक एंव अहम हिस्सा होता है। ऐसी प्रतियोगिताओं से समाज में खेल के प्रति जागृति आती है। इस अवसर पर इंजी नितिन सिंह श्रीनेत, विशाल सिंह कट्ट, शैलेन्द्र सिंह, रिंकू सिंह श्रीनेत, विनय सिंह, गोविंद सिंह श्रीनेत, संदीप यादव, विपिन राय समेत् सैकड़ो लोग उपस्थित रहे