संतकबीरनगर-फिट रहने के लिए पुलिस कर्मियों ने वालीबॉल प्रतियोगिता में बहाया पसीना,एसपी.ने किया उत्साहवर्धन
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने जनपद में पुलिसकर्मियों के शारीरिक व मानसिक रुप से स्वस्थ रहने के उद्देश्य से जनपद में सर्किल/जनपद स्तर पर वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जनपद में क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में अपने-अपने सर्किल के थानों/पेशी कार्यालय में नियुक्त कर्मियों का टीम बनाकर मैच का आयोजन किया गया था, उक्त आयोजन में सर्किल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन कर सभी सर्किल स्तर पर 01-01 टीम बनाया गया था। शनिवार को पुलिस लाइन ग्राउंड पर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सर्किल स्तर पर गठित टीमों खलीलाबाद सर्किल, मेहदावल सर्किल, धनघटा सर्किल व मुख्यालय स्तर ( पुलिस लाइन/कार्यालय ) पर गठित टीम कुल 04 टीमों के मध्य वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस लाइन व खलीलाबाद सर्किल के मध्य फाइनल मैच खेला गया, इस मैच में पुलिस लाइन की टीम को जीत मिली तथा खलीलाबाद सर्किल की टीम उपविजेता रही। पुलिस अधीक्षक ने खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शील्ड व नकद पुरस्कार से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र, क्षेत्राधिकारी मेहदावल राजीव कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीश सिंह भदौरिया, प्रतिसार निरीक्षक रजनीकांत ओझा, पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।