संतकबीरनगर-पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पचपोखरी बाजार में मार्च,त्योहार में व्यवधान उत्पन्न करने वाले रहें सावधान
संतकबीरनगर-पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने आगामी त्योहार होली, शब्बेबारात को सकुशल व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने तथा जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने व जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न कराने के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ थाना दुधारा अन्तर्गत मिश्रित आबादी वाले कस्बा व गांव पंचपोखरी के प्रमुख मार्गों तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया, पैदल मार्च के दौरान व्यापारियों, दुकानदारों, राहगीरों को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्थ किया गया। मार्च के दौरान जनता से संवाद स्थापित कर आगामी त्यौहारों को मिलजुल कर सकुशल, शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्वक मनाने, अफवाह पर ध्यान न देने हेतु आमजनमानस से अपील की गई एवं जनता को पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिलने का भरोसा दिलाया गया। पुलिस अधीक्षक ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर चाक चैबंद सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा प्रत्येक होलिका दहन के स्थानों पर पर्याप्त ड्यूटी लगाने तथा तथा त्योहारों के दौरान उपद्रव करने वाले आसामाजित तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा को निर्देशित किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा अनिल कुमार दूबे, प्रभारी चैकी पचपोखरी उ0नि0 विनोद कुमार यादव, पीआरओ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।