संतकबीरनगर-अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध चला अभियान
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में आगामी त्योहार होली को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में अवैध शराब निर्माण, बिक्री व परिवहन के संबंध में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी धनघटा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जयवर्धन सिंह व आबकारी निरीक्षक मय टीम द्वारा धनघटा थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम घोरांग में अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान 1.5 क्विंटल लहन, 30 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपरकणों को मौके पर नष्ट किया गया। मौके से 02 अदद मोटरसाइकिल लावारिस हालात में पायी गयीं, जिसे थाना पर दाखिल किया गया। इस कार्यवाही से थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में भय का महौल व्याप्त है, जिससे कि अवैध कच्ची शराब बनने व विक्रय पर रोग लग सकेगी। पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब के निर्माण पर रोक लगाने हेतु अवैध शराब काराबारियों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।