संतकबीरनगर – नगर निकाय चुनाव में जीत पाने के लिए सभी दलों ने जन संपर्क अभियान तेज कर दिया है, हर दल के प्रत्याशी अब जनता की परिक्रमा कर उनसे वोट मांग रहें है। बात नगर पंचायत मेंहदावल की करते है जहां से बीएसपी उम्मीदवार श्रीमती प्रमिला जायसवाल के बेटे युवा नेता गौरव जायसवाल अपनी मां को बड़ी जीत दिलाने के लिए विभिन्न वार्डों और सीमा विस्तारित गांवो में पहुंचकर जनता से जीत का वरदान मांग रहें है।
जनसंपर्क की इसी कड़ी में युवा नेता गौरव जायसवाल आज क्षेत्र के सिक्टौर बाबू, भरवलिया पाण्डेय मे जनसंपर्क कर युवाओं और बुजुर्गों से जीत का आशीर्वाद लिया। हर घर दस्तक देकर मां के पक्ष में माहौल बनाने वाले गौरव जायसवाल का ये दावा है कि पिता जी और माता जी के पूर्व कार्यकाल की बेहतरीन उपलब्धियों और जन सेवा की बदौलत इस बार भी जनता उनकी मां को बड़े अंतरों से चुनाव जितवाने का मन बना चुकी है। गौरव जायसवाल ने कहा कि जनता की सेवा के साथ हमारे पिता श्री मोतीलाल जायसवाल और माता जी ने क्षेत्र का विकास कराया और आगे भी कराते रहेंगे।उन्होंने कहा कि मेंहदावल की जनता जागरूक है, यहां की जनता को ये पता है कि नगर क्षेत्र से लेकर सीमा विस्तारित इलाकों का विकास कौन करा सकता है। उन्होंने युवाओं से ये वायदा किया कि चुनाव में जीत के बाद एक बड़ा खेल स्टेडियम बनवाने का वो कार्य करेंगे। मां और पिता के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि जिस नगर की पहचान आज के दस साल पहले सबसे पिछड़े नगर पंचायत क्षेत्र के रूप में होती थी वो आज विकास की राह पर ऐसा चल पड़ा जो पूरे प्रदेश में एक मिसाल है। युवा नेता गौरव जायसवाल ने अपने पिता मोतीलाल जायसवाल और माता जी के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि साधारण जीवन शैली रखने वाले हमारे पिता जी पूर्व चेयरमैन मोतीलाल जायसवाल ने अपने विकास मॉडल के जरिए विकास के ऐसे तमाम कार्य कराए जिसके चलते आज मेंहदावल टाउन एरिया की पहचान प्रदेश के टॉप १० टाउन एरिया में गिनी जाती है जो क्षेत्र के लोगों के लिए किसी गौरव से कम नही। माता और पिता जी के कार्यकाल में नगर क्षेत्र में सड़कों जा जाल बिछाने के साथ विवाह घर, संस्कार मंडप, इंडोर स्टेडियम, शवदाह गृह, मुहल्ला मनोरंजन पार्क, व्यायामशाला, पुस्तकालय, शहीद गणेश शंकर पार्क, जगह जगह वाटर कूलर, कुबेरनाथ पोखरा के सुंदरीकरण कार्य से लेकर तमाम पोखरों के सुंदरीकरण और अनेकों मंदिरों का जीर्णोधार हुआ।