Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     किंगमेकर जय की अगुआई और निष्ठावान कार्यकर्ताओं के दम पर जगत की होगी ऐतिहासिक जीत-"अवधेश सिंह"
संतकबीरनगर: नगर पालिका परिषद खलीलाबाद क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के कद्दवार नेता खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण "जय चौबे" एवं पार्टी प्रत्याशी जगत जायसवाल की आँधी चल रही है। इस आँधी में भाजपा समेत वोटकटवा प्रत्याशियों के परखच्चे उड़ जायेंगे। जगत को सर्व समाज का ऐसा समर्थन मिल रहा है जिसको देख विपक्षियों के होश उड़ गए है। इसी अपार जन समर्थन से पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी।
 उक्त बातें खलीलाबाद के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे के प्रतिनिधि वरिष्ठ सपा कार्यकर्ता अवधेश सिंह ने कही।
उन्होंने ने कहा सपा प्रत्याशी जगत जायसवाल पिछले पाँच वर्षों से जनता से सुख दुःख में अनवरत लगे हैं। विकास कार्यों के मामले में जगत का कोई जोड़ नहीं है। उन्होंने नगरपालिका क्षेत्र के गली मोहल्लों में मजबूत सड़कों के निर्माण कार्य के साथ शहर में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए नाली नालों का निर्माण कराया, शहर वासियों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए जगह जगह आरो प्लांट लगवाया, प्रतिदिन सुबह शाम सड़को की साफ सफाई, संक्रामक रोगों से मुक्त कराने के लिए समय समय पर छिड़काव, पथ प्रकाश की उत्तम व्यवस्था कराते हुए शहर को रोशनी से नहवा दिया था, छठ घाटों का निर्माण कराया, विद्युतीकरण की व्यवस्था कर अंधियारे वार्डो को रोशन किया, शवदाह गृह बनवाया, बदहाल औद्योगिक क्षेत्र की सड़को का कायाकल्प कराया, सुगर मिल रोड समेत तमाम सड़कों का निर्माण कराया। जगत जायसवाल जी के कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास के कार्य हुए जिसे जनता भी जान रही है। जनता इस बार बीजेपी के बहकावे में नहीं आने वाली है, पिछले पांच साल लूट खसोट करने वाले बीजेपी प्रत्याशी को यहां की जनता बुरी हार देकर जगत को मौका देगी, क्योंकि जनता विकास देखना चाहती है जो जगत जी ही कराएंगे। जगत की अगुआई में विकास की गंगा बहेगी।

“जय-जगत” की आंधी में उड़ जायेंगे विपक्षियों के परखच्चे- “अवधेश सिंह”

 

 

किंगमेकर जय की अगुआई और निष्ठावान कार्यकर्ताओं के दम पर जगत की होगी ऐतिहासिक जीत-“अवधेश सिंह

संतकबीरनगर: नगर पालिका परिषद खलीलाबाद क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के कद्दवार नेता खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण “जय चौबे” एवं पार्टी प्रत्याशी जगत जायसवाल की आँधी चल रही है। इस आँधी में भाजपा समेत वोटकटवा प्रत्याशियों के परखच्चे उड़ जायेंगे। जगत को सर्व समाज का ऐसा समर्थन मिल रहा है जिसको देख विपक्षियों के होश उड़ गए है। इसी अपार जन समर्थन से पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी।
 उक्त बातें खलीलाबाद के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे के प्रतिनिधि वरिष्ठ सपा कार्यकर्ता अवधेश सिंह ने कही।
उन्होंने ने कहा सपा प्रत्याशी जगत जायसवाल पिछले पाँच वर्षों से जनता से सुख दुःख में अनवरत लगे हैं। विकास कार्यों के मामले में जगत का कोई जोड़ नहीं है। उन्होंने नगरपालिका क्षेत्र के गली मोहल्लों में मजबूत सड़कों के निर्माण कार्य के साथ शहर में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए नाली नालों का निर्माण कराया, शहर वासियों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए जगह जगह आरो प्लांट लगवाया, प्रतिदिन सुबह शाम सड़को की साफ सफाई, संक्रामक रोगों से मुक्त कराने के लिए समय समय पर छिड़काव, पथ प्रकाश की उत्तम व्यवस्था कराते हुए शहर को रोशनी से नहवा दिया था, छठ घाटों का निर्माण कराया, विद्युतीकरण की व्यवस्था कर अंधियारे वार्डो को रोशन किया, शवदाह गृह बनवाया, बदहाल औद्योगिक क्षेत्र की सड़को का कायाकल्प कराया, सुगर मिल रोड समेत तमाम सड़कों का निर्माण कराया। जगत जायसवाल जी के कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास के कार्य हुए जिसे जनता भी जान रही है। जनता इस बार बीजेपी के बहकावे में नहीं आने वाली है, पिछले पांच साल लूट खसोट करने वाले बीजेपी प्रत्याशी को यहां की जनता बुरी हार देकर जगत को मौका देगी, क्योंकि जनता विकास देखना चाहती है जो जगत जी ही कराएंगे। जगत की अगुआई में विकास की गंगा बहेगी।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!