Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है
मीरजापुर - विधानसभा उपचुनाव के तहत स्टार प्रचारक के रूप में जिले के 96 विधानसभा क्षेत्र का आज व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ अपना दल एस नेता पुष्कर चौधरी का व्यापारियों ने जोरदार स्वागत किया। दरअसल अपना दल एस की प्रत्याशी पूर्व विधायक स्व 0 राहुल प्रकाश कौल की पत्नी रिंकी कौल चुनावी मैदान में हैं जिन्हे जिताने के लिए पुष्कर चौधरी आज अपने व्यापारी बंधुओं के बीच पहुंचे थे। अपने बीच अपने लीडर पुष्कर को पाकर व्यापारी भी गदगद दिखे। व्यापारियों ने पुष्कर चौधरी को ये भरोसा दिलाया कि रिंकी जी ही हमारी विधायक होंगी। व्यापारियों ने पुष्कर चौधरी से कहा कि जिस तरह आप श्रीमती रिंकी कौल की जीत के लिए संतकबीरनगर से चलकर मिर्जापुर आएं है, जो आशा हम सब व्यापारियों से रखते है वो निश्चित तौर पर पूरी होगी। व्यापारियों ने पुष्कर चौधरी को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि अपना दल एस ने जहां मिर्जापुर में व्यापारी हितों के लिए काम किया वहीं हमसे दूर रहकर भी हमारे लिए आपने लड़ाई लड़ी। इसलिए हम सभी व्यापारी श्रीमती रिंकी कौल जी को बड़ी जीत दिलाने का मन बना चुके हैं। हलिया बाजार में व्यापारी भाईयों के साथ बैठक करते हुए पुष्कर चौधरी ने प्रत्याशी रिंकी कोल जी को बड़े अंतरों से चुनाव जितवाने की सभी व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि आज आप सभी के सहयोग से अपना दल एस सरकार की सहयोगी पार्टी और प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इस दौरान तारा चंद अग्रहरि,राम दरश अग्रहरि, कौशलेंद्र कुमार,धीरज केशरी,शिव गोविंद चौरसिया,शनि अग्रहरि, सतीश अग्रहरि,शिव बाबू, विकास कुमार सोनकर, प्रेम लाल अल्ताफ भाई आदि व्यापारी उपस्थित रहे

मीरजापुर में दिखी “पुष्कर” की लोकप्रियता, व्यापारियों ने लिया हाथों हाथ

मीरजापुर – विधानसभा उपचुनाव के तहत स्टार प्रचारक के रूप में जिले के 96 विधानसभा क्षेत्र का आज व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ अपना दल एस नेता पुष्कर चौधरी का व्यापारियों ने जोरदार स्वागत किया। दरअसल अपना दल एस की प्रत्याशी पूर्व विधायक स्व 0 राहुल प्रकाश कौल की पत्नी रिंकी कौल चुनावी मैदान में हैं जिन्हे जिताने के लिए पुष्कर चौधरी आज अपने व्यापारी बंधुओं के बीच पहुंचे थे। अपने बीच अपने लीडर पुष्कर को पाकर व्यापारी भी गदगद दिखे। व्यापारियों ने पुष्कर चौधरी को ये भरोसा दिलाया कि रिंकी जी ही हमारी विधायक होंगी। व्यापारियों ने पुष्कर चौधरी से कहा कि जिस तरह आप श्रीमती रिंकी कौल की जीत के लिए संतकबीरनगर से चलकर मिर्जापुर आएं है, जो आशा हम सब व्यापारियों से रखते है वो निश्चित तौर पर पूरी होगी। व्यापारियों ने पुष्कर चौधरी को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि अपना दल एस ने जहां मिर्जापुर में व्यापारी हितों के लिए काम किया वहीं हमसे दूर रहकर भी हमारे लिए आपने लड़ाई लड़ी। इसलिए हम सभी व्यापारी श्रीमती रिंकी कौल जी को बड़ी जीत दिलाने का मन बना चुके हैं। हलिया बाजार में व्यापारी भाईयों के साथ बैठक करते हुए पुष्कर चौधरी ने प्रत्याशी रिंकी कोल जी को बड़े अंतरों से चुनाव जितवाने की सभी व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि आज आप सभी के सहयोग से अपना दल एस सरकार की सहयोगी पार्टी और प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इस दौरान तारा चंद अग्रहरि,राम दरश अग्रहरि, कौशलेंद्र कुमार,धीरज केशरी,शिव गोविंद चौरसिया,शनि अग्रहरि, सतीश अग्रहरि,शिव बाबू, विकास कुमार सोनकर, प्रेम लाल अल्ताफ भाई आदि व्यापारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!