संतकबीरनगर जिले में आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे। जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करने के बाद जब सीएम यहां से निकले तब शहर में मूसलाधार बारिश हुई, भारी बरसात के चलते नालों का पानी सड़को पर बहने लगा। शहर की इस तस्वीर को जो कि जलजमाव से जुड़ी थी वो देखते ही देखते सोशल मीडिया में फैल गई। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया में डालकर विपक्षी बीजेपी के प्रत्याशी व निवर्तमान चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा के घेरने लगे, तस्वीरों पर तमाम कैप्शन लिखकर विपक्षी ये दर्शाने में लगे रहे कि पांच साल में खलीलाबाद का कोई विकास नहीं हुआ। सोशल मीडिया में वायरल होती इन तस्वीरों को लेकर जब बीजेपी प्रत्याशी श्याम सुंदर वर्मा से सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के डर से हताश विपक्षी अब इस हरकत पर उतर आएं हैं, प्रकृति से कोई लड़ नही सकता, शहर की जलनिकासी को लेकर सोशल मीडिया में मेरे खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले विपक्षियों को ये बात पता होनी चाहिए कि इसी समस्या से मैंने गत दिनों लोगों को राहत दी थी, मेरे कार्यकाल में जल निकासी के लिए नए नालों का निर्माण हुआ। बाईपास से लेकर शहर के दिल कहे जाने वाले गोला बाजार तक की उक्त समस्या को मैंने खत्म कराया। अचानक आई मूसलाधार बारिश के कारण नालों का पानी ऊपर आया तो था पर कुछ ही देर में जलजमाव दूर हो गया क्योंकि नालों की नियमित सफाई होती है। प्रकृति के द्वारा करवाए गई बारिश से लोगों को राहत मिली, उमस भरे दिन से आज थोड़ा छुटकारा मिला। पर विपक्ष तो शायद कश्मीर के है जिन्हे गर्मी नही लगती, इन्हे तो सिर्फ एक मौके की तलाश रहती है जो बरसात ने दे दी। जनता विपक्ष को नकार चुकी है, हताश निराश विपक्षियों के पास चुनाव लडने के लिए कोई मुद्दा नहीं रहा तब वो इसको मुद्दा बनाकर अपनी राजनीति चमका रहें है। बीजेपी प्रत्याशी श्याम सुंदर वर्मा ने कहा कि पिछले पांच सालों में मैने शहर की तस्वीर बदलने का कार्य किया, कोरोना काल में लोगों की सेवा की, कई सारे विकास के कार्य हुए। इस बार जीत के बाद खलीलाबाद नगर पालिका क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कार्य करवाते हुए इसको स्मार्ट सिटी बनाने का कार्य करूंगा।