संतकबीरनगर । जिला मुख्यालय स्थित बैंक चौराहे पर ग्लो स्किन ब्यूटी पार्लर एंड अर्चना मेकओवर पर पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां के अंतर्गत सीखे बेटियां के तहत छात्राओ एवम महिलाओ को स्वालंबी बनाने हेतु ब्यूटी पार्लर से संबंधित सीख रही 60 छात्राएं व महिलाओं को जिला मुख्यालय स्थित बैंक चौराहा खलीलाबाद पर ग्लो स्किन ब्यूटी पार्लर एंड अर्चना मेकओवर पर सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अखलाक अहमद द्वारा छात्राओ एवम महिलाओं को ब्यूटी पार्लर टूल किट वितरित किया। महिलाओं को सम्मानित किया।
इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अखलाक अहमद ने अपने ट्रस्ट के बारे में कहा की सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से बेशहरों के सहारा के लिए इसका स्थापना किया गया है ताकि समाज में दबे, कुचले, निरीक्षर को साक्षर और साक्षर को शिक्षित बनाने, महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने, पैसे के अभाव में अच्छी शिक्षा लेने में अक्षम लोग, गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों , बेटियों की शादियों में सहयोग एवम स्वास्थ, शिक्षा के साथ किसी भी प्रकार के सहायता के लिए हमारा सहारा ट्रस्ट सदैव जरूरतमंदों के लिए आगे खड़ा रहेगा। इसके साथ समाज सेवा में भारत में अपना डंका बजाने वाले सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अखलाक अहमद को बालीबुड सीने स्टार अभिनेता गोविंदा, सोनू सूद , हेमंत बिरजे , राहुल वोहरा, अभिनेत्री सारा खान, अभिनेत्री तनु श्री दत्ता , उवरसी रतौला के साथ प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, गुजरात के सीएम, अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद आदि मंत्री, सांसद एवम मंडलायुक्त, डीएम , एसपी से सम्मानित हो चुके समाजसेवी डा अखलाक अहमद किसी परिचय के मोहताज नहीं बल्कि अन्य समाजसेवियों के लिए प्रेरणा के स्रोत माने जाने लगे है।
वही ग्लो स्किन ब्यूटी पार्लर एंड अर्चना मेकओवर की संचालिका ने कहा की समाज में महिलाओ को शिक्षा के साथ ही साथ अपने आपको को रोजगार की दृष्टि से शसक्त एवम स्वाल्मबी बनाने के लिए हुनरमंद होना बहुत जरूरी है जिससे महिलाएं हमारे यहां ब्यूटी पार्लर से संबंधित कोर्स, मेंहदी व सिलाई का प्रशिक्षण मात्र 1500 रुपए में लेकर अपने घर, मुहल्ले, गांव में पार्लर खोलकर अपना व्यवसाय आसानी से चला सकती है। अर्चना मेकओवर के संचालिका ने छात्राओ एवम महिलाओ को सिर्फ 1500 रुपए में सीखने का इसलिए संकल्प लिया क्यों ब्यूटी पार्लर से संबंधित कोर्स अपने जनपद से लेकर गोरखपुर, लखनऊ , दिल्ली जाकर सीखने के लिए 25 हजार से लेकर 1लाख 50 रुपए फीस देना पड़ता है, जिससे कारण महिलाएं एवम छात्राए सीखने में असमर्थ महसूस करती थी, इसलिए ग्लो ब्यूटी पार्लर एंड अर्चना मेकओवर ने पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां के तहत सीखे बेटियों को अपने पैरो पर खड़े होने के लिए मात्र 1500 रुपए में कोर्स सीखाने का संकल्प लिया है।
इस प्रतिभा सम्मान समारोह में मधुरिमा , अर्चना श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, यशिका श्रीवास्तव, रिचा श्रीवास्तव, प्रियंका चौरसिया, आकृति श्रीवास्तव, वंदना चौधरी, आंचल गौड़, सोनम प्रजापति, प्रियंका गौड़, सोनी मौर्य , सलोनी चौधरी नेहा मौर्य, शशिकला चौरसिया गुड़िया चौरसिया, बिंदु देवी, पूजा अग्रहरि, प्राची त्रिपाठी, संगीता त्रिपाठी, नेहा पांडेय , सपना पांडेय , लक्ष्मी चौरसिया, सुनीता गुप्ता, सुनिला देवी, कु साक्षी, कु तनिष्का , सरोज देवी, सिमरन, आशा, ज्योति, किरन, संध्या देवी, प्रीति, शिवांगी आदि महिलाएं शामिल रही।