संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना धनघटा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 356/2023 धारा 307 भादवि में वाँछित अभियुक्त सैय्यद मो0 दानिश पुत्र अली कौशर निवासी कुसरू कला थाना बखिरा को मंगलवार को बखिरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत बंजरिया जंगल के पास से त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। संक्षिप्त विवरण गत 11, जून, 2023 को थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत लोहरैया में बारात में उक्त अभियुक्त द्वारा हर्ष फायरिंग की घटना कारित की गयी थी जिसमें 03 व्यक्ति घायल हो गए थे। उक्त संबंध में थाना धनघटा पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद डबल बैरल बन्दूक 12 बोर व 01 अदद व खोखा कारतूस 12 बोर बरामद को बरामद किया गया है। अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद 01 अदद डबल बैरल बन्दूक 12 बोर व 01 अदद व खोखा कारतूस 12 बोर के आधार पर थाना धनघटा पर धारा 25(9) आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की जा रही है।