संतकबीरनगर जिले में नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग ने वन्य विभाग के साथ
कबीर निर्वाण स्थली मगहर में आमी नदी के तट पर हरे-भरे पेड़ों के बीच, शिव मंदिर के पास प्रकृति के सुरम्य वातावरण में संगीतमय धुन के साथ लोगों को योगाभ्यास कराया। इसके साथ ही आर्ट ऑफ लिविंग की एक अन्य टीम ने जिला कारागार में भी बंदियों(पुरुष/महिला) को योगाभ्यास कराते हुए उन्हे योग का महत्व बताया। दोनो जगहों पर योग करने वाले योग-साधक संगीतमई वातावरण में अभिभूत होकर खो से गए थे। साथ ही लगातार बह रही ठंडी हवाओं के बीच सबने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। इस कार्यक्रम में लोगो ने योग प्रोटोकॉल के आधार पर योगाभ्यास किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को विनीत चड्ढा और डीएफओ पी.के.पांडे के आह्वान पर पर्यावरण के प्रति भी जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों ने इस वर्षा ऋतु में दो-दो पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखरेख का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम का उदघाटन विभाग के डीएफओ पी.के. पांडे ,नगर पंचायत मगहर के चेयरमैन प्रतिनिधि श्री नुरुज्जमा अंसारी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षक अमित जैन ने लोगों को योगाभ्यास कराया एवं अलग-अलग आसनों से होने वाले लाभ से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि योग और आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा कराई जाने वाली साँसों की अदभुत प्रक्रिया सुदर्शन क्रिया से हम समग्र स्वास्थ्य को प्राप्त करके तमाम नकारात्मक भावनाओं सहित तनाव से मुक्त रह सकते है। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक रामअशीष ने भ्रामरी प्राणायाम, नाडी शोधन एवं ध्यान भी कराया।।कार्यक्रम का संचालन विनीत चड्ढा ने किया और आर्ट ऑफ लिविंग के बारे में बताया।इस अवसर पर खलीलाबाद के कई वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अशोक चौधरी, विजय गुप्ता, के सी पांडे, बालकेश चौधरी,दिनेश अग्रहरी,सुजीत गुप्ता, नीरज , संतोष जायसवाल,रोहन जैन, विशाल गुप्ता,सुनील प्रजापति,केसरी नंदन वर्मा,मीनू जैन, नमिता चड्ढा, कविता चड्ढा, प्रियंका पांडे, अनीता खत्री,अंजलि अग्रहरि, सुनीता अग्रहरी समेत वन विभाग के राधे श्याम मिश्र, रणविजय सिंह समेत अन्यअधिकारी ,विद्यार्थीगण, शिक्षक गण एवं संजीवनी महिला ग्रुप की महिलाएं एवं अन्य लोग शामिल हुए।
वहीं जिला कारागार में 750 कैदियों और 30 महिला कैदियों को प्रशिक्षक सुनील गुप्ता और राजन ने पुरुष जेल तथा महिला जेल में रीतू जैन और आदित्य जैन ने योग कराया तथा सबको सुदर्शन क्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई और योग से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया।