संतकबीरनगर-विकास भवन में आयोजित हुआ किसान दिवस
संतकबीरनगर। उप कृषि निदेशक लोकेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए किसान, किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। किसानों के द्वारा नहर में सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध न होने के कारण किसानों के द्वारा मांग की गई कि जनपद के समस्त नहरों में पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराये ताकि किसान अपनी धान की फसल नर्सरी को बचा सके एवं खरीफ फसलों की बुवाई को पूर्ण कर सकें। इसी क्रम में किसानों से अनुरोध किया गया कि किसान नर्सरी डालने से पहले बीज का शोधन अवश्य कर लें साथ ही कृषि बीज भंडारों पर उपलब्ध पी0एस0बी0, राइजोबियम, एजाटोवेक्टर का उपयोग लाभकारी है। किसान भाई धान की रोपाई के समय सुनिश्चित करें कि प्रति वर्ग मीटर कम से कम 50 से 55 पौधे अवश्य रोपी जाए एवं इससे कम पौधा होने की दशा में उपज में अनिवार्य रूप से कमी होगी। बैठक में किसानों द्वारा बैंक, बीमा, नलकूप विद्युत आदि से संबंधित समस्याएं रखी गई। बैठक का संचालन शशांक उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता नलकूप लालचन्द, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक आयुक्त सहायक निबंधक, सहकारिता, प्रगतिशील कृषक सुरेंद्र राय, राजमणि राय, राम चेत चौरसिया, सहित अन्य किसान एवं अधिकारी उपस्थित रहे।