संतकबीरनगर – जिले के हैंसर में शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों के साथ नगर पंचायत अध्यक्षा के प्रतिनिधि नीलमणि की मौजूदगी में ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। यह रैली खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में निकाली गई थी जिसको हरी झंडी दिखाते हुए नगर पंचायत अध्यक्षा प्रतिनिधि नीलमणि ने रवाना किया। यह रैली ब्लाक संसाधन केंद्र हैसर बाजार से होते हुए नगर पंचायत कार्यालय हैसर बाजार तक गयी।इस रैली में कंपोजिट विद्यालय सोनाड़ी,कंपोजिट विद्यालय मलौली,कंपोजिट विद्यालय कोचरी,पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय हैसर बाजार,प्राथमिक विद्यालय भंडा खास,प्राथमिक विद्यालय हैसर बाजार II के बच्चे प्रतिभाग किये।इस कार्यक्रम में बच्चो के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। उदबोधन के क्रम में सभासद एवम शिक्षकों के द्वारा स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बच्चो को प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित करते हुए अपना अपना आशीर्वाद वचन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया हैं।खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा बच्चो को स्कूल आने एवम उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए रोचक जानकारी दिये।इसी क्रम में नगर पंचायत धनघटा हैसर बाजार के अध्यक्ष नीलमणि के द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चो को प्रतिदिन स्कूल आने , मन लगाकर पढ़ने हेतु प्रेरित करते हुए नगर पंचायत के समस्त विद्यालयों में स्मार्ट क्लास,डेस्क बेच,सुंदरीकरण आदि सुविधाओं के बारे में बताया गया ।साथ ही साथ समस्त विद्यालयों में सौलर पैनल एवं आरो प्लांट लगवाने की घोषणा की गई।मिस्ठान वितरण के बाद कार्यक्रम को समाप्त किया गया।इस कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश यादव,श्री संजय प्रसाद,श्रीमती श्रृंखला पांडेय,श्री विजय यादव,श्री दिग्विजय पांडेय,श्री विकास गिरी,श्री कृष्ण मुरारी,श्री रोहित कुमार,श्री ईश्र्वर चन्द,श्री अजीत, श्री विवेक सिंह,आदि कई शिक्षक मौजूद रहे।