कहते हैं मोहब्बत करने की कोई उम्र नहीं होती। इस बात को सिद्धार्थनगर जिले के चार बच्चों के बाप और पांच बच्चों की मां ने भाग कर साबित कर दिया। मामला सिद्धार्थनगर जिले के सदर थाना क्षेत्र के महरिया गांव का है। महरिया गांव में इन दोनों शादीशुदा जोड़ों के अपने परिवार और बच्चों को छोड़ भाग कर शादी करने का यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। महरिया गांव में रहने वाली गीता इसी गांव के गोपाल नाम के व्यक्ति के साथ एक सप्ताह पूर्व भाग गई और दोनों ने शादी भी कर ली। लोगों को इसकी सूचना तब हुई है जब 5 अप्रैल को गोपाल के फेसबुक अकाउंट पर गांव के लोगों ने गोपाल और गीता की शादी की कुछ तस्वीरें देखी जो गोपाल ने साझा की थी। गांव के लोगों ने फौरन इसकी सूचना गीता के पति श्री चंद और गोपाल की पत्नी को दी। अब तक गीता का परिवार ये सोच रहा था कि गीता नाराज होकर माईके में है। जबकि गोपाल किसी काम से बाहर गया हुआ है। फेसबुक पर वायरल तस्वीरों को देखने के बाद गोपाल और गीता के परिवार में कोहराम मच गया। घर से भागी गीता के पांच बच्चे हैं जिसमें चार बेटियां और एक बेटा है गीता के सबसे बड़ी बेटी की उम्र 19 साल जबकि छोटी बेटी की उम्र 5 साल है। इसी तरह गीता को लेकर भागे गोपाल के भी चार बच्चे हैं। इस घटना के बाद गीता का ग़मज़दा पति श्रीचंद अपने बच्चों के साथ घर पर बच्चों की देखरेख कर रहा है। इसी तरह गोपाल की पत्नी भी अपने चार बच्चों के साथ गोपाल के किए गए इस कार्य से काफी दुखी है। गीता के पति श्रीचंद का कहना है कि वह मुंबई में वड़ा पाव बेचता है, इधर कुछ दिनों से वह घर पर ही मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। उसने बताया कि उसकी पत्नी का गोपाल के घर से काफी आना जाना था इस बीच दोनों के बीच में कब संबंध बना और वह कैसे और क्यों फरार हुए इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। श्रीचंद ने बताया कि उसकी पत्नी घर से 90 हज़ार रुपया जो उसने काफी मशक्कत से जमा किये थे के साथ घर में उसकी बेटियों और उसके सारे जेवरात लेकर फरार हुई है। श्री चंद ने बताया कि उसे घटना की जानकारी फेसबुक पर तस्वीर वायरल होने के बाद हुई तभी से वह पुलिस के चक्कर लगा रहा है लेकिन पुलिस उसकी कोई मदद नहीं कर रही उसने कहा कि इस मामले में पुलिस जरूर कुछ ना कुछ कार्रवाई करें ताकि उसे वह उसके परिवार को इंसाफ मिल सके।
वहीं दूसरी तरफ गोपाल की पत्नी भी अपने बच्चों को समेटे हुए हैं। गोपाल की पत्नी का कहना है कि गोपाल परिवार में खर्च के लिए कुछ नहीं देता था। बल्कि वह आए दिन सिर्फ मारपीट करता था उसके पत्नी ने कहा है कि अब वह उसके लिए मर चुका है। वह जहां भी है वही रहे। बस उसके बच्चों के भरण पोषण के लिए उसके बच्चों को हिस्सा मिले और गोपाल बच्चों के खर्च का पैसा भी दे।
बहरहाल चार बच्चों के बाप पांच बच्चों की मां के इस तरह प्रेम प्रसंग में भाग कर शादी करने का यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई इस मामले में चटखारे लेकर चर्चा करता हुआ देखा जा सकता है।