Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   संतकबीरनगर-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूधा पर सास-बहु-बेटा सम्मेलन का आयोजन_रिपोर्ट-उमंग प्रताप सिंह   संतकबीरनगर-विकास खंड सेमरियावां क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुधा कला में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत सास बहू बेटा सम्मेलन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावां के अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्रा फीता काटकर उद्घाटन किया। अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्रा ने आशाओं और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा सास बहू बेटा सम्मेलन का उद्देश्य शादी के बाद पहले बच्चे के बीच 3 साल का अंतर पहले बच्चे वह दूसरे में कम से कम 2 साल का अंतर वह गर्भावस्था के समय गर्भवती महिला को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चार बार प्रसव पूर्व जांच हो जिससे उच्च जोखिम का पता चल सके और समय से इसका उपचार हो सकें। बीपीएम राजेश पांडेय ने समस्या महिला और नवजात की मृत्यु में कमी लाया जा सके आशाओं को संबोधित करते हुए कहा आप लोग अपेक्षित लाभार्थी कुमार लायन छाया का पार्टी अंतरा इंजेक्शन के फायदे के बारे में बताएं और प्रेरित करें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुधा कला में समस्त संसाधनों की व्यवस्था है आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभार्थी को अस्पताल लाएं। इस दौरान डॉ सुशील कुमार,,रमेश चंद्र यादव, फार्मासिस्ट अश्वनी कुमार,वसुंधरा पांडेय,संतोष कुमार एवं माया देवी आदि लोग उपस्थित रहें।

संतकबीरनगर-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूधा पर सास-बहु-बेटा सम्मेलन का आयोजन_रिपोर्ट-उमंग प्रताप सिंह

 

संतकबीरनगर-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूधा पर सास-बहु-बेटा सम्मेलन का आयोजन_रिपोर्ट-उमंग प्रताप सिंह

 

संतकबीरनगर-विकास खंड सेमरियावां क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुधा कला में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत सास बहू बेटा सम्मेलन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावां के अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्रा फीता काटकर उद्घाटन किया। अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्रा ने आशाओं और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा सास बहू बेटा सम्मेलन का उद्देश्य शादी के बाद पहले बच्चे के बीच 3 साल का अंतर पहले बच्चे वह दूसरे में कम से कम 2 साल का अंतर वह गर्भावस्था के समय गर्भवती महिला को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चार बार प्रसव पूर्व जांच हो जिससे उच्च जोखिम का पता चल सके और समय से इसका उपचार हो सकें। बीपीएम राजेश पांडेय ने समस्या महिला और नवजात की मृत्यु में कमी लाया जा सके आशाओं को संबोधित करते हुए कहा आप लोग अपेक्षित लाभार्थी कुमार लायन छाया का पार्टी अंतरा इंजेक्शन के फायदे के बारे में बताएं और प्रेरित करें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुधा कला में समस्त संसाधनों की व्यवस्था है आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभार्थी को अस्पताल लाएं। इस दौरान डॉ सुशील कुमार,,रमेश चंद्र यादव, फार्मासिस्ट अश्वनी कुमार,वसुंधरा पांडेय,संतोष कुमार एवं माया देवी आदि लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!