संतकबीरनगर – जिले के मेंहदावल कस्बे में घनी आबादी में चल रहे ईंट भट्ठे को बंद किए जाने मांग पर डीएम ने संबंधित महकमे के अफसरों को जांच का आदेश दिया है। आपको बता दें कि नगर पंचायत इलाके के मंझरिया वार्ड (अछिया) में स्थित पांडेय ब्रिक्स फील्ड के नाम से संचालित इस ईंट भट्टा की शिकायत डीएम संदीप कुमार से करते नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी निषाद ने अपने प्रार्थना पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि उक्त ईंट भट्टा काफी घनी आबादी के बीच में स्थित है, इस ईंट भट्ठे से निकलने वाले जहरीले धुएं के चलते लोग दमा के शिकार हो रहे है, साथ ही उक्त ईंट भट्ठे से सटा पेट्रोल पंप और प्राइमरी स्कूल है। उक्त ईंट भट्ठा के मालिक लालजी पांडेय अवैध रूप से इस ईंट भट्ठे का संचालन कर रहे है। पेट्रोल पंप से सटे होने के कारण कभी भी आग लग सकती है, और काफी नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी निषाद ने उक्त ईंट भट्ठे की जांच कराकर उसे बंद कराये जाने का अनुरोध डीएम से किया है। पूरे मामले पर डीएम संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत मेंहदावल की चेयरमैन की यह शिकायत काफी गंभीर है, इसकी जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित एवं नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।