Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है  

मेंहदावल ,संतकबीरनगर। घर के बाहर से लापता मासूम का शव तालाब में उतराता मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक मासूम दो भाइयों में सबसे बड़ा था , बड़े लड़के की डूबने से हुई मौत के बाद परिजन सदमे में है। मेंहदावल थाना क्षेत्र के कौलपुर गांव निवासी दुर्गेश कुमार घर पर ही रहकर मजदूरी करते है और परिवार का पालन पोषण करते है। उनके दो पुत्र है। बड़ा पुत्र आदित्य है जिसकी उम्र 6 वर्ष है। 6 वर्षीय बड़ा पुत्र आदित्य घर के बाहर सोमवार शाम बच्चों संग खेल रहा था। खेलते- खेलते आदित्य गायब हो गया था। परिजनों ने गांव में काफी खोजबीन की। मासूम का कोई पता नहीं लगा। परिजनों ने पूरी रात गांव के अगल - बगल गांव में भी तलाश की , लेकिन कही कुछ नही पता चला। मंगलवार को सुबह घर से पच्चास मीटर की दूरी पर स्थित पोखरे पर भी गांव के ही कुछ ग्रामीणों ने तालाब में शव उतारते देखा , इसकी सूचना पर पाकर आदित्य के परिजन भी पहुँचे। उतारते शव की पहचान आदित्य पुत्र दुर्गेश (6) वर्ष के रूप में हुई। ग्रामीणों ने शव को तालाब से बाहर निकाला। घटना से परिजनों का हाल बेहाल है। प्रभारी ने निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मासूम का तालाब में मिला शव : अचानक घर से लापता हुआ था मासूम

 

  • सोमवार को घर के बाहर खेलते हुए गायब हो गया था मासूम आदित्य

  • सुबह घर से पच्चास मीटर की दूरी पर तालाब में उतराता मिला

मेंहदावल ,संतकबीरनगर। घर के बाहर से लापता मासूम का शव तालाब में उतराता मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक मासूम दो भाइयों में सबसे बड़ा था , बड़े लड़के की डूबने से हुई मौत के बाद परिजन सदमे में है।
मेंहदावल थाना क्षेत्र के कौलपुर गांव निवासी दुर्गेश कुमार घर पर ही रहकर मजदूरी करते है और परिवार का पालन पोषण करते है। उनके दो पुत्र है। बड़ा पुत्र आदित्य है जिसकी उम्र 6 वर्ष है। 6 वर्षीय बड़ा पुत्र आदित्य घर के बाहर सोमवार शाम बच्चों संग खेल रहा था। खेलते- खेलते आदित्य गायब हो गया था। परिजनों ने गांव में काफी खोजबीन की। मासूम का कोई पता नहीं लगा। परिजनों ने पूरी रात गांव के अगल – बगल गांव में भी तलाश की , लेकिन कही कुछ नही पता चला। मंगलवार को सुबह घर से पच्चास मीटर की दूरी पर स्थित पोखरे पर भी गांव के ही कुछ ग्रामीणों ने तालाब में शव उतारते देखा , इसकी सूचना पर पाकर आदित्य के परिजन भी पहुँचे। उतारते शव की पहचान आदित्य पुत्र दुर्गेश (6) वर्ष के रूप में हुई। ग्रामीणों ने शव को तालाब से बाहर निकाला। घटना से परिजनों का हाल बेहाल है। प्रभारी ने निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!