Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है  
संतकबीरनगर - मृत्यु अटल सत्य है, ईश्वर के लिखे विधान को कोई बदल नहीं सकता। नियति के आगे मनुष्य असहाय रहता है। उक्त बातें पूर्व विधायक जय चौबे ने महुली क्षेत्र के तरयापार गांव निवासी स्व. राम नाथ पांडेय के तेरहवीं(ब्रह्मभोज) कार्यक्रम में कही। स्व0 रामनाथ पांडेय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने वाले पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि स्व0 पांडेय बेहद मिलनसार स्वभाव के धनी व्यक्ति थे, अपने सेवा काल में सभी को संतुष्ट रखने वाले स्व. श्री पांडेय का आशीर्वाद हमेशा मुझे प्राप्त होता रहा है। पिता तुल्य स्व. पांडेय जी के परिवार से हमारे पुराने रिश्ते रहे।आज जब वो इस दुनियां में नही रहे तब उनके कृतित्व और व्यक्तित्व सहसा ही आंखों के सामने आ गया। श्रद्धांजलि के बाद परिवार के एक एक सदस्य से मिलकर उन्हें सांत्वना और दिलासा देने वाले पूर्व विधायक जय चौबे ने स्व0 पांडेय जी के सुपौत्र अभिषेक पांडेय से बातचीत कर उनका भी हाल जाना। बताते चले कि स्व0 पांडेय जी के सुपौत्र अभिषेक पांडेय जी प्रतिष्ठित समाचार चैनल एबीपी न्यूज में सीनियर प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद, सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष व मशहूर शायर असद मेहताब, अजय पांडेय, बबलू, समेत तमाम लोग साथ रहें।

स्व0 रामनाथ पांडेय के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधायक “जय चौबे”, दी श्रद्धांजलि

 

संतकबीरनगर – मृत्यु अटल सत्य है, ईश्वर के लिखे विधान को कोई बदल नहीं सकता। नियति के आगे मनुष्य असहाय रहता है। उक्त बातें पूर्व विधायक जय चौबे ने महुली क्षेत्र के तरयापार गांव निवासी स्व. राम नाथ पांडेय के तेरहवीं(ब्रह्मभोज) कार्यक्रम में कही। स्व0 रामनाथ पांडेय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने वाले पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि स्व0 पांडेय बेहद मिलनसार स्वभाव के धनी व्यक्ति थे, अपने सेवा काल में सभी को संतुष्ट रखने वाले स्व. श्री पांडेय का आशीर्वाद हमेशा मुझे प्राप्त होता रहा है। पिता तुल्य स्व. पांडेय जी के परिवार से हमारे पुराने रिश्ते रहे।आज जब वो इस दुनियां में नही रहे तब उनके कृतित्व और व्यक्तित्व सहसा ही आंखों के सामने आ गया। श्रद्धांजलि के बाद परिवार के एक एक सदस्य से मिलकर उन्हें सांत्वना और दिलासा देने वाले पूर्व विधायक जय चौबे ने स्व0 पांडेय जी के सुपौत्र अभिषेक पांडेय से बातचीत कर उनका भी हाल जाना। बताते चले कि स्व0 पांडेय जी के सुपौत्र अभिषेक पांडेय जी प्रतिष्ठित समाचार चैनल एबीपी न्यूज में सीनियर प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद, सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष व मशहूर शायर असद मेहताब, अजय पांडेय, बबलू, समेत तमाम लोग साथ रहें।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!