Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     गमज़दा परिजनों  को पूर्व विधायक जय चौबे ने दी सांत्वना, सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा रहने की कही बात संतकबीरनगर - तप्पा उजियार क्षेत्र के कोहरियावां गांव में पिछले एक पखवाड़े भीतर ही हुई 04 लोगों की आकस्मिक निधन की सूचना पाकर आज पूर्व विधायक जय चौबे इस गांव में पहुंच गमज़दा परिवार से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। घटना पर दुःख जताते हुए उन्होंने शोक में डूबे परिजनों को दिलासा देते हुए उनका ढांढस बंधाया। आपको बता दें कि सेमरियाँवा ब्लॉक क्षेत्र के कोहरियावां गांव के रहने वाले जमाल अहमद, मोहम्मद अहमद, मास्टर इनामुल्लाह की धर्मपत्नी, और मोहम्मद अयूब की पत्नी का गत दिनों आकस्मिक निधन हो गया था जिसकी सूचना पाकर पूर्व विधायक जय चौबे आज कोहरियावाँ गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को दिलासा देते हुए उनके सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहने की बात कही। गमजदा परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देते हुए घटना पर दुःख जताया। इस दौरान स्थानीय प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद, गांव के प्रधान प्रतिनिधि अनीस अहमद, समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

अचानक हुई 04 की मौतों की सूचना पर कोहरियावां पहुंचे पूर्व MLA जय चौबे,  गमज़दा अपनो को दिया दिलासा

 

 

गमज़दा परिजनों  को पूर्व विधायक जय चौबे ने दी सांत्वना, सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा रहने की कही बात

संतकबीरनगर – तप्पा उजियार क्षेत्र के कोहरियावां गांव में पिछले एक पखवाड़े भीतर ही हुई 04 लोगों की आकस्मिक निधन की सूचना पाकर आज पूर्व विधायक जय चौबे इस गांव में पहुंच गमज़दा परिवार से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी।

घटना पर दुःख जताते हुए उन्होंने शोक में डूबे परिजनों को दिलासा देते हुए उनका ढांढस बंधाया। आपको बता दें कि सेमरियाँवा ब्लॉक क्षेत्र के कोहरियावां गांव के रहने वाले जमाल अहमद, मोहम्मद अहमद, मास्टर इनामुल्लाह की धर्मपत्नी, और मोहम्मद अयूब की पत्नी का गत दिनों आकस्मिक निधन हो गया था जिसकी सूचना पाकर पूर्व विधायक जय चौबे आज कोहरियावाँ गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को दिलासा देते हुए उनके सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहने की बात कही। गमजदा परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देते हुए घटना पर दुःख जताया। इस दौरान स्थानीय प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद, गांव के प्रधान प्रतिनिधि अनीस अहमद, समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!