बिना शाकाहार के भगवान का पूजा पाठ बेकार- कथावाचक शिवनारायन शर्मा_रिपोर्ट-प्रदीप अग्रहरी
कांटे /संत कबीर नगर – विकासखंड खलीलाबाद क्षेत्र के चुरेब कस्बे मे गुरुवार को जय गुरु देव का प्रबचन संपन्न हुआ जिसमे गुरु सत्संग के साथ साथ जय गुरु देव की कथा सुनाई गई। जिसमे कथावाचक शिवनारायन शर्मा ने किया जिसमे दूर दूर से आये जय गुरु देव का भक्तो ने आकर गुरु कथा का रसपान किया कथा वाचक श्री शर्मा ने जय गुरु देव की महिमा सुनाई और उन्होंने कहा की इस संसार मे तरह तरह के इंसान है लोग सही भी करते है और गलत भी करते है उनको खुद पता नहीं होता की हम गलत कर रहे है जय गुरु देव का जो नारा है बाबा जी का कहना है शाकाहारी रहना है ये सिर्फ नारा ही नहीं इससे सिख लेनी चाहिए शाकाहार पे उन्होंने जोर देते हुए कहा की की लोग मंदिरो मे भगवान की पूजा अर्चना करने जाते है जो बिना शाकाहार के सब बेकार है। भगवान की सबसे बड़ी भक्ति है जीओ पे दया करना और गाय हमारी माता है जिसका जिसका भी लोग पूजा अर्चना करते है लोग मांस मदिरा जो भी करते है उनको मंदिर मे पूजा करने से कोई लाभ नहीं जिनको भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा होती है उनको शाकाहारी रहना जरुरी है क्यो भी मांस मदिरा ना करें हजारों की संख्या मे दूर दूर आये हुए लोगो ने श्री शर्मा की बातो को ध्यान से सुने और और खूब तालियों की गड़गड़ाहट होने लगी। कहाँ जाता है की अभी हाल मे कांटे चौकी के सभी पुलिसकर्मी गौमांस के भागीदारी थे जाँच मे जब साबित हुआ तो पुलिस अधीक्षक ने सभी को लाइन हाजिर किया वही कहाँ जाता है ना घर के ना घाट के इस अवसर पे राजाराम यादव,कमलेश मौर्या,बैजनाथ मौर्या, रामकेश मौर्या,प्रहलाद विश्वकर्मा, श्वेता पाण्डेय,अशोक कुमार, हरिराम वरुण, राम अजोर चौधरी वेद प्रकाश मौर्या, सूर्य प्रकाश मौर्या, चंद्र प्रकाश मौर्या, विनय कुमार कन्नौजिया आदि लोग मौजूद रहे।