कोलकाता स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ होमियोपैथी में हुआ चयन
–डॉ.इरफान मुनीर ने इंटर्नशिप के दौरान कठिन परिश्रम से पायी सफलता
–डॉ.इरफान मुनीर की सफलता से उजियार क्षेत्र में खुशी की लहर
सेमरियावां।संतकबीरनगर
डा.इरफान मुनीर का चयन कोलकाता स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ होमियोपैथी में एमडी के लिए हुआ हैं। उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर उजियार क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने उन्हें मुबारकबाद देकर उनके बेहतर मुस्तकबिल के लिए दुआएं दी हैं।
सेमरियावां निवासी मुनीरूल हसन चौधरी के पुत्र डॉ.इरफान मुनीर शुरू से ही प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं उन्होंने हाल ही में लखनऊ स्थित नेशनल होम्योपैथिक कॉलेज से बीएचएमएस से पढ़ाई पूरी की हैं और वह इस समय डा.राम मनोहर लोहिया हास्पिटल में बतौर इंटर्नशिप लोगो को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने इंटर्नशिप के दौरान ही कठिन परिश्रम करते हुए देश के सर्वश्रेष्ठ कोलकाता स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ होमियोपैथी में एमडी के लिए परीक्षा पास कर परिवार के साथ उजियार क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया हैं। मीडिया से टेलीफोनिक वार्ता पर डा.इरफान मुनीर ने बताया कि माता पिता का सपना था कि मैं डाक्टर बनकर समाजसेवा करूं उनकी दुआएं तथा गुरूजनों के मार्गदर्शन से मैंने कड़ी मेहनत की। डाक्टर बनकर मैं समाज की सेवा करूंगा। डा.इरफान मुनीर का नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ होमियोपैथी में एमडी में चयन होने पर मशहूर आलम चौधरी, सुबोध चन्द्र यादव, अनवार चौधरी, मास्टर अकबर हुसैन, मो.अहमद, महमूद आलम चौधरी, शोएब नदवी, एजाज मुनीर, जफीर करखी, मसीहुद्दीन, अबूजर चौधरी, बाबुद्दीन बब्बू आदि ने उन्हें मुबारकबाद देकर उनके बेहतर मुस्तकबिल के लिए दुआएं दी हैं।