Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है आदर्श रामलीला के शुभारम्भ पर नारद मोह से रावण अत्याचार की देखाई गई लीला_रिपोर्ट-प्रदीप अग्रहरी
समाजसेवी युवानेता शिवम् शुक्ला रहे रामलीला के मुख्य अतिथि कांटे / संत कबीर नगर -विकास खंड खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत डड़वा मे हर वर्ष भी भाति इस वर्ष भी शनिवार की शाम आदर्श रामलीला का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे सबसे पहले भगवान श्री राम जी की आरती की गई उसके बाद आदर्श रामलीला समारोह के मुख्य अतिथि समाज सेवी युवा नेता शिवम् शुक्ला ने कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किये औऱ साथ मे दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया आदर्श रामलीला के अध्यक्ष दिनेश कुमार मौर्या व मंच संचालक दिनेश चतुर्वेदी ने शिवम् शुक्ला का हार्दिक अभिनन्दन कर फूल मलाओ से स्वागत किये साथ मे श्री शुक्ला के साथ आये अतिथि आकाश त्रिपाठी अंकित सिंह शिवम् पाण्डेय व नीरज पाण्डेय को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किये कार्यक्रम के पहले दिन नारद मोह से रावण अत्याचार की लीला दिखाई गई इसलीला के पहले दिन ही श्रद्धांलु ने लीला का रसपान किया। सिद्धांत उपाध्याय ने भगवान विष्णु का किरदार दिनेश चतुर्वेदी ने नारदमुनी औऱ राम बृक्ष ने रावण का किरदार निभाया जिसे देखकर श्रद्धांलु मंत्र मुक्त हुए इस अवसर पर निर्देशक रुदल यादव, रामशंकर तिवारी, श्रीकेश यादव, राजेश उपाध्याय, जितेंद्र यादव, मनोज यादव, बबलू भारतीय चंद्रकेश यादव, गोलू यादव, रामभवन यादव, रवि उपाध्याय, आदित्य सत्यम राणाप्रताप आदि लोग मौजूद रहे।

आदर्श रामलीला के शुभारम्भ पर नारद मोह से रावण अत्याचार की देखाई गई लीला_रिपोर्ट-प्रदीप अग्रहरी

आदर्श रामलीला के शुभारम्भ पर नारद मोह से रावण अत्याचार की देखाई गई लीला_रिपोर्ट-प्रदीप अग्रहरी


समाजसेवी युवानेता शिवम् शुक्ला रहे रामलीला के मुख्य अतिथि

कांटे / संत कबीर नगर -विकास खंड खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत डड़वा मे हर वर्ष भी भाति इस वर्ष भी शनिवार की शाम आदर्श रामलीला का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे सबसे पहले भगवान श्री राम जी की आरती की गई उसके बाद आदर्श रामलीला समारोह के मुख्य अतिथि समाज सेवी युवा नेता शिवम् शुक्ला ने कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किये औऱ साथ मे दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया आदर्श रामलीला के अध्यक्ष दिनेश कुमार मौर्या व मंच संचालक दिनेश चतुर्वेदी ने शिवम् शुक्ला का हार्दिक अभिनन्दन कर फूल मलाओ से स्वागत किये साथ मे श्री शुक्ला के साथ आये अतिथि आकाश त्रिपाठी अंकित सिंह शिवम् पाण्डेय व नीरज पाण्डेय को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किये कार्यक्रम के पहले दिन नारद मोह से रावण अत्याचार की लीला दिखाई गई इसलीला के पहले दिन ही श्रद्धांलु ने लीला का रसपान किया। सिद्धांत उपाध्याय ने भगवान विष्णु का किरदार दिनेश चतुर्वेदी ने नारदमुनी औऱ राम बृक्ष ने रावण का किरदार निभाया जिसे देखकर श्रद्धांलु मंत्र मुक्त हुए इस अवसर पर निर्देशक रुदल यादव, रामशंकर तिवारी, श्रीकेश यादव, राजेश उपाध्याय, जितेंद्र यादव, मनोज यादव, बबलू भारतीय चंद्रकेश यादव, गोलू यादव, रामभवन यादव, रवि उपाध्याय, आदित्य सत्यम राणाप्रताप आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!