Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है  
संतकबीरनगर जिले की राजनीति में अपना एक अलग मुकाम रखने वाले जाने माने समाजसेवी रंजय उर्फ सोना तिवारी 08 दिसंबर को अपना 51वॉ जन्मदिन मनाने जा रहें है। जन्मदिन के इस खास मौके पर समाजसेवियों समेत राजनैतिक अखाड़े के तमाम दिग्गज शिरकत कर उन्हे जन्मदिन की बधाई और शुभकामना देने पहुंचेंगे। जन्मदिन का ये पूरा कार्यक्रम उनके गोरखपुर आवास पर रखा गया। वृंदावन कालोनी के निकट बैजनाथ आईटीआई राजेंद्र नगर में आयोजित होंने वाले जन्मदिन समारोह के एक दिन पहले अखंड रामायण पाठ का आयोजन भी किया गया है जिसकी पूर्णाहूति उनके जन्मदिन अवसर पर होगी। 08 को पड़ने वाले जन्मदिन पर जहां प्रीतिभोज का आयोजन होगा वहीं भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। इसी दिन को और खास बनाने के लिए उनके प्रयास से स्थापित वृद्धा आश्रम का उद्घाटन भी होगा। अपने जन्मदिन पर हर साल समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की सुधि लेने वाले सोना तिवारी ने इस बार उन बुजुर्गो की सुधि ली है जिनका उम्र के अंतिम पड़ाव पर कोई अपना साथ नही देता अथवा उनके सारे सहारे छिने रहते है। ऐसे ही बुजुर्गो की सेवा के लिए उन्होंने जिस वृद्धा आश्रम की नीव रखी है उसका उद्घाटन भी जन्मदिन पर कराने की योजना फलीभूत होगी।इस आश्रम का उद्घाटन जंबू कश्मीर में तैनात दूरसंचार विभाग के डीबीएम आर सी वर्मा और गोरखपुर के महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव संयुक्त रूप से करेंगे।जबकि पंडित बीपी पाठक भारद्वाज के द्वारा स्वास्तिवाचन और पुष्पांजलि की जाएगी। आपको बता दे कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य व वरिष्ठ समाजसेवी सोना तिवारी बीजेपी से लोकसभा सीट संतकबीरनगर के प्रबल दावेदार माने जा रहे है।उनके इस जन्मदिन के अवसर पर संघ तथा संगठन से जुड़े तमाम बड़े चेहरे भी नजर आएंगे।

“सोना तिवारी” के 51वें जन्मदिन पर जुटेंगे राजनीति जगत के दिग्गज 

 

संतकबीरनगर जिले की राजनीति में अपना एक अलग मुकाम रखने वाले जाने माने समाजसेवी रंजय उर्फ सोना तिवारी 08 दिसंबर को अपना 51वॉ जन्मदिन मनाने जा रहें है। जन्मदिन के इस खास मौके पर समाजसेवियों समेत राजनैतिक अखाड़े के तमाम दिग्गज शिरकत कर उन्हे जन्मदिन की बधाई और शुभकामना देने पहुंचेंगे। जन्मदिन का ये पूरा कार्यक्रम उनके गोरखपुर आवास पर रखा गया। वृंदावन कालोनी के निकट बैजनाथ आईटीआई राजेंद्र नगर में आयोजित होंने वाले जन्मदिन समारोह के एक दिन पहले अखंड रामायण पाठ का आयोजन भी किया गया है जिसकी पूर्णाहूति उनके जन्मदिन अवसर पर होगी। 08 को पड़ने वाले जन्मदिन पर जहां प्रीतिभोज का आयोजन होगा वहीं भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। इसी दिन को और खास बनाने के लिए उनके प्रयास से स्थापित वृद्धा आश्रम का उद्घाटन भी होगा। अपने जन्मदिन पर हर साल समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की सुधि लेने वाले सोना तिवारी ने इस बार उन बुजुर्गो की सुधि ली है जिनका उम्र के अंतिम पड़ाव पर कोई अपना साथ नही देता अथवा उनके सारे सहारे छिने रहते है। ऐसे ही बुजुर्गो की सेवा के लिए उन्होंने जिस वृद्धा आश्रम की नीव रखी है उसका उद्घाटन भी जन्मदिन पर कराने की योजना फलीभूत होगी।इस आश्रम का उद्घाटन जंबू कश्मीर में तैनात दूरसंचार विभाग के डीबीएम आर सी वर्मा और गोरखपुर के महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव संयुक्त रूप से करेंगे।जबकि पंडित बीपी पाठक भारद्वाज के द्वारा स्वास्तिवाचन और पुष्पांजलि की जाएगी। आपको बता दे कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य व वरिष्ठ समाजसेवी सोना तिवारी बीजेपी से लोकसभा सीट संतकबीरनगर के प्रबल दावेदार माने जा रहे है।उनके इस जन्मदिन के अवसर पर संघ तथा संगठन से जुड़े तमाम बड़े चेहरे भी नजर आएंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!