संतकबीरनगर – लोकसभा चुनाव 2024 की योजना पर समाजवादी पार्टी ने भी काम करना शुरू कर दिया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी इन दिनों अपने अपने क्षेत्र के बूथों पर पहुंच नए वोटरों को मतदाता सूची में सम्मिलित तो करा ही रहे हैं साथ ही उन्हें पार्टी सुप्रीमो की नीतियों और पूर्व की सपा सरकार की उपलब्धियों से भी अवगत करा रहें है। इसी कड़ी में जिले के वरिष्ठ नेता जिला उपाध्यक्ष केडी यादव और उनके साथ बूथ लेबल के पदाधिकारी गांव गांव जाकर नए वोटरों को वोटर लिस्ट से जुड़वाते हुए उन्हे सपा की सदस्यता भी दिला रहे हैं। सपा नेता केडी यादव ने मुखलिसपुर जूनियर हाई स्कूल पर बूथ अध्यक्ष संजय मोदनवाल के साथ वोटरों का नाम बढ़ाने के दौरान कहा कि 2024 की लड़ाई के पहले भाजपा को जमीनी स्तर पर कड़ी टक्कर देने के लिए यह कार्य बहुत ही आवश्यक है। सपा नेता केडी यादव का यह कहना है कि नौजवान ही हैं जो चुनाव में बढ़ चढ़कर उत्साहित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। यही नौजवान देश व प्रदेश की दशा और दिशा बदलने का काम करेंगे। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव परिणाम में नए वोटर निर्णायक भूमिका निभाएंगे। ऐसे नए वोटरों को हमारी सरकार ने नौकरी देने के साथ छात्रों को लैपटाप, छात्राओं को कन्या विद्याधन, महिलाओं को समाजवादी पेंशन योजना, गरीबों को आवास आदि सपा ही मुहैया करा चुकी है। उन्होंने कहा कि आज ये नए वोटर्स सपा की तरफ एक आशा भरी निगाह रख कर बीजेपी का तंबू उखाड़ने का मन बना चुके है क्योंकि नौजवानों को ठगने का काम सिर्फ बीजेपी ने ही किया। देश के पीएम हर साल 02 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा कर भूल गए, सीएम योगी ने भी युवाओं को सिर्फ लॉलीपॉप दिया, आज भाजपा की सरकार में नौजवान खुद को ठगा महसूस कर रहा है। बीजेपी की नीतियों से तंग यही नौजवान 2024 में उसे सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।मुखलिसपुर जूनियर हाई स्कूल पर वोटरों का नाम बढ़ाने के लिए बुथ अध्यक्ष संजय मोदनवाल वह भी बील लोग