माँ सरस्वती की कृपा व आशीर्वाद से अम्बा ग्रुप शिक्षा के नए मुकाम हासिल कर रहा है… डॉ अमरेंद्र पाण्डेय,मैनेजिंग डायरेक्टर(अम्बा ग्रुप ऑफ एजुकेशन)
एवीएम कालेज ऑफ फार्मेसी की मान्यता से जनपद के मेडिकल शिक्षा में नई क्रांति आएगी…श्री अष्टभुजा पाण्डेय, सीएमडी(अम्बा ग्रुप ऑफ एजुकेशन)
सन 2025 तक नर्सिंग कॉलेज व 200 बेड का अम्बा हॉस्पिटल प्रस्तावित…डॉ स्कन्द पाण्डेय,संस्था सेवक…(अम्बा ग्रुप ऑफ एजुकेशन)
सन्त कबीर नगर!..अम्बा ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अंतर्गत संचालित एवीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी को पीसीआई एवं बीटीई की मान्यता एवं की अनुमति आज प्राप्त हुई।आपको बताते चलें कि जनपद सन्त कबीर नगर में पहला फार्मेसी कॉलेज भी अम्बा ग्रुप का ही था,जिसमे दो सत्र से छात्र अध्ययन कर रहे हैं।आज दूसरे कालेज की मान्यता मिलने पर अम्बा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अमरेंद्र पाण्डेय ने कहा कि हम लोग माँ सरस्वती के सच्चे साधक हैं, उनकी कृपा व आशीर्वाद से विद्याध्ययन के नए-नए कोर्स लाकर जनपद को समर्पित करते हैं ताकि हमारे जनपद के होनहार छात्रों को जनपद के बाहर न भटकना पड़े,अब अम्बा ग्रुप के दो कॉलेज को मान्यता मिल गई है और अब फार्मेसी के 132 सीटों पर प्रवेश हो सकेगा।यह पूछे जाने पर कि फार्मेसी की फीस बहुत ज्यादा होती है और छात्र इतना महंगा फीस देने में असमर्थ होते हैं, इसके जवाब में डॉ अमरेंद्र पाण्डेय जी ने कहा कि अम्बा ग्रुप में फीस कोई समस्या कभी नहीं रहा,हमने हमेशा अन्य कालेजो से कम फीस पर ही प्रवेश लिया है और आगे भी ऐसा ही होगा।
नए फार्मेसी कालेज की मान्यता मिलने पर संस्था के सीएमडी श्री अष्टभुजा पाण्डेय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि माता-पिता एवं बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से हमें यह सफलता मिली है,और यह कालेज जनपद की सेवा में सदैव अग्रसर रहेगा।
इस मौके पर संस्था सेवक डॉ स्कन्द पाण्डेय ने कहा कि अम्बा ग्रुप सदैव अपने लक्ष्यों के प्रति सजग रहता है, अम्बा ग्रुप अपने कर्मठ व निष्ठावान शिक्षकों के कड़ी मेहनत से नित नए ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है,और आगे अब नर्सिंग कॉलेज और 200 बेड का अम्बा हॉस्पिटल का निर्माण अम्बा ग्रुप के प्रमुख प्राथमिकता में है।