Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर। शहर के गायत्रीपुरम कॉलोनी में सोमवार को भव्य सुन्दरकांड का आयोजन किया गया । प्राथमिक विद्यालय गौसपुर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आदर्श सुन्दरकांड टीम गायत्रीपुरम के सदस्यों के साथ ही मोहल्ले की महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। संगीतमय सुन्दकांड पाठ के बाद प्रभु श्रीराम की आरती की। इस दौरान सोहर, बधाई गीत और प्रभु राम के भजन पर सभी थिरकते रहे। प्रसाद वितरण के बाद सहभोज भी हुआ। सुन्दर कांड टीम के अध्यक्ष रतन श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी के लिए अद्भुत पल है। 500 वर्षों की लंबी लड़ाई के बाद हम सभी के आराध्य प्रभु श्रीराम अपने भवन में विराजामन हुए हैं। इस दौरान राहुल राय, ओम प्रकाश सिंह, राम करन यादव, अरविन्द सिंह, चन्द्रेश यादव, जर्नादन चौधरी, वन्दना पांडेय, सुप्रिया राय, रीमा सिंह, कंचन सिंह, रुक्मिणी सिंह, संतोष श्रीवास्तव, उमेश यादव, निर्मल यादव, हरि प्रकाश यादव, युधिष्ठिर सिंह, राणा प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

गायत्रीपुरम कॉलोनी में हुआ भव्य सुन्दरकांड का आयोजन

संतकबीरनगर
शहर के गायत्रीपुरम कॉलोनी में सोमवार को भव्य सुन्दरकांड का आयोजन किया गया । प्राथमिक विद्यालय गौसपुर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आदर्श सुन्दरकांड टीम गायत्रीपुरम के सदस्यों के साथ ही मोहल्ले की महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। संगीतमय सुन्दकांड पाठ के बाद प्रभु श्रीराम की आरती की। इस दौरान सोहर, बधाई गीत और प्रभु राम के भजन पर सभी थिरकते रहे। प्रसाद वितरण के बाद सहभोज भी हुआ। सुन्दर कांड टीम के अध्यक्ष रतन श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी के लिए अद्भुत पल है। 500 वर्षों की लंबी लड़ाई के बाद हम सभी के आराध्य प्रभु श्रीराम अपने भवन में विराजामन हुए हैं। इस दौरान राहुल राय, ओम प्रकाश सिंह, राम करन यादव, अरविन्द सिंह, चन्द्रेश यादव, जर्नादन चौधरी, वन्दना पांडेय, सुप्रिया राय, रीमा सिंह, कंचन सिंह, रुक्मिणी सिंह, संतोष श्रीवास्तव, उमेश यादव, निर्मल यादव, हरि प्रकाश यादव, युधिष्ठिर सिंह, राणा प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!