संतकबीरनगर – आज यानी 22 जनवरी को अयोध्या में हुए श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले का माहौल पूरी तरह राममय हो गया है। राम नाम की भक्ति ऐसी बही कि घर में राम, मन में राम तो गली-गली में जयसिया राम नाम की धूम रही। हर भक्त अपने-अपने तरीके से प्रभु श्रीराम की धुन में मस्त दिखा। नगर क्षेत्र से लेकर देहात क्षेत्र में स्थित मंदिरों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए गए। इसी कड़ी में नगर क्षेत्र के मडया स्थित माता काली मंदिर और मीरगंज स्थित शिव मंदिर में खलीलाबाद ब्लॉक के प्रमुख प्रतिनिधि तथा बीजेपी नेता नित्यानंद की अगुआई में सुंदर काण्ड पाठ के आयोजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। दोनो मंदिरों में जुटे राम भक्तों ने भजन कीर्तन कर प्रभु राम के जयकारे लगाए। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद ने कहा कि 500 सालों से जिस बात के लिए देश की जनता इंतजार कर रही थी, वह इंतजार अब खत्म हुआ, जिस मंदिर के निर्माण के पीछे राम भक्तों ने कड़ा संघर्ष किया करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया था वह मंदिर आज जाकर बना जिसके परिणाम स्वरूप सभी राम भक्तों में खुशी की लहर है। नित्यानंद ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए देश के कई कारसेवकों की जान भी चली गई थी, तमाम अड़चनों के साथ कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद जब राम मंदिर बनकर तैयार हुआ और उसमे भगवान की प्राण प्रतिष्ठा हुई तब पूरा देश उत्साह से लबरेज हो गया। हर तरफ सिर्फ राम ही राम नजर आए, सभी राम काज में जुटे रहे, इसी राम काज में मैं भी अपनी टीम के साथ जुटा रहा और दोनो मंदिरों में पाठ तथा भंडारे का आयोजन किया।