आज यानी 22 जनवरी की तारीख एक नया इतिहास लिख दिया,देश के सभी राम भक्तों के उनके भगवान राम मिल गए, आज अयोध्या को श्रीराम मिल गए।500 वर्षों के लंबे संघर्ष और कानूनी लड़ाई के बाद भगवान श्री राम अपने धाम में विराजमान हुए। अयोध्या में पीएम मोदी ने भगवान श्री राम मंदिर में उनके प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संपन्न कराया।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां अयोध्या सहित पूरा देश राम मय हो चला था वहीं यूपी के संतकबीरनगर जिले में भी इसको लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसी कड़ी में जिले के नामी गिरामी गांव भिठहां स्थित चर्चित समाजसेवी तथा सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के घर प्राण प्रतिष्ठा के दिन सुंदर काण्ड पाठ के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। भजन गायक गोरखनाथ मिश्र की टीम ने संगीतमई सुंदर काण्ड पाठ कर सभी को भक्ति रस में गोते लगवाए। इस दौरान परिवार की मुखिया श्रीमती चंद्रावती देवी, सूर्या एकेडमी की एक्सक्यूटिव एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी, पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, रत्नेश चतुर्वेदी, राजन एकेडमी बस्ती की एमडी श्रीमती शिखा चतुर्वेदी और परिवार के सभी भगवान की आरती कर सुंदर काण्ड पाठ का श्रवण किया। सुंदर काण्ड पाठ के बाद भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें महिलाओं ने प्रभु भजनों से पूरे माहौल को राम मय बना दिया। भजन कीर्तन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को लेकर सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य का दिन था। उन्होंने कहा कि राम ही सत्य है और राम ही हमारी परंपरा है। इस दिन को आज हम लोग बड़े ही हर्ष और उत्साह पूर्वक मनाएं है।