संतकबीरनगर -अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है, इस उत्साह से प्रबुद्ध वर्ग (अधिवक्ता वर्ग) भी अछूता नहीं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के सजीव प्रसारण के लिए अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में ही खास इंतजाम कर रखें है। सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री राकेश जी मिश्र के मुताबिक 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार कोश्री राम लला नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर भरत कुंज सिविल कोर्ट कैंपस में सुबह 09 बजे से हरि इच्छा तक श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण व सुंदरकांड पाठ, भजन हरि कीर्तन एवं प्रसाद स्वरूप भंडारा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे अधिवक्ता समाज के साथ संत समाज और वादकारी भी आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया जाएगा। जिसका प्रसारण सुबह 11 बजे से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि उक्त प्रसारण को लेकर बार मेंबरों से मिले लिखित निवेदन को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया कि 22 जनवरी को कोर्ट में नो वर्क डे होगा। यानि इस दिन कोर्ट में नियमित कामकाज नहीं होगा।