संतकबीरनगर – यूं तो पूरा देश राम मय हो चुका है, 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में खुशी है, लोग उत्साहित है। देश भर में भक्ति की ऐसी बयार बह रही है जिससे कोई अछूता नहीं। क्या बड़े बुजुर्ग क्या नौनिहाल सभी राम भक्ति में गोते लगा रहें है।
बात जिले के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान कंगारू किड्स की करते हैं जहां पर पढ़ने वाले मासूम बच्चे प्राण प्रतिष्ठा के पहले रामायण के सभी चरित्रों की भेष भूषा में नजर आए। प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भक्त हनुमान और माता सीता के किरदार में नजर आने वाले बच्चों के साथ अन्य चरित्रों की भेष भूषा में स्कूल में पहुंचे बच्चों ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकृष्ट कराया। प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व बच्चों का यह स्वरूप सभी के अंदर राम भक्ति का संचार करता नजर आया, वहीं माता सीता के रोल में नजर आने वाली प्यारी बच्ची श्रीजा सिंह ने उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश चंद पांडे समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने राम और सीता के रूप में नजर आने वाले बच्चों की पूजा तथा आरती की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि बेहतर शिक्षा के साथ संस्थान का हमेशा यह प्रयास रहता है कि यहां पढ़ने वाले बच्चे अपने गौरवशाली इतिहास, परंपरा और धर्म के बारे में सीख पाए जिसकी कड़ी में बच्चों के अनुरोध पर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।