दर्जनों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मान/पुरस्कार प्राप्त करने वाले संतकबीरनगर जिले के वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर जय प्रकाश शर्मा ने हमारे संवाददाता विवेक श्रीवास्तव से बातचीत के दौरान बताया कि सेवा के बदले कभी पुरस्कार अथवा सम्मान की इच्छा नहीं की, लेकिन जनसेवा के बदले आज तक मुझे जो भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेवा सम्मान मिले वो मुझे और बेहतर करने की प्रेरणा देते है।
आपको बता दें कि जिले के धनघटा विधानसभा के एक पिछड़े द्वाबा इलाके में जन्मे व पले बढ़े एक सख्सियत डॉक्टर जय प्रकाश शर्मा को डाक्टरेट की उपाधि समेत दर्जनों राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर का सम्मान/पुरस्कार मिल चुका है। तमाम पुरस्कारों से मिले सम्मान ने श्री शर्मा के अंदर समाजसेवा का जज्बा बरकरार रखा है तथा समाज के प्रति बहुत कुछ करने की ललक है उनके अंदर हमेशा बनी रहती है। जनसेवा के बल पर श्री शर्मा जिले सहित पूरे मंडल में एक अलग ही पहचान रखते है।
एक भेंट में बरिष्ट समाजसेवी डॉ शर्मा ने बताया कि उनके अंदर समाजसेवा की भावना देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से मिला जो निःस्वार्थ भाव से पूरे देश व प्रदेश के जनता की सेवा अनवरत कर रहे हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि वर्ष 2022 से लेकर वर्ष 2024 के बीच अभी तक उन्हें डाक्टरेट की उपाधि , माइलस्टोन अचीवर्स अवॉर्ड, भारत प्रतिष्ठा पुरस्कार, भारत गौरव रत्न श्री सम्मान, अंतरराष्ट्रीय शांति राजदूत पुरस्कार, नेशनल प्राईड अवार्ड, एजुकेशन आईकान अवार्ड, अंतरराष्ट्रीय आइकन अवार्ड, राष्ट्रीय उत्कृष्टता अवार्ड, इंडिया ग्लोरी अवार्ड, उत्तर प्रदेश रेसलिंग एसोसिएशन वाइस प्रेसिडेंट आनर तथा डाक्टरेट इन सोशल वर्क समेत दर्जनों राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के अवार्ड मिल चुके हैं। समाज सेवा के क्रम में डा0शर्मा का गरीबों की बेटियों की शादी में सहयोग तथा गरीब व बेसहारा बच्चों को पढ़ाने का खास उद्देश्य है।