Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है श्री मद भागवत कथा मे भगवान श्री कृष्ण की सुनाई गई कथा_रिपोर्ट - प्रदीप अग्रहरी   कांटे / संत कबीर नगर - विकास खंड खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरौली चाहरूम के फूलवरिया मे हो रहे श्री मद भागवत कथा के पांचवे दिन भगवान श्री कृष्ण की कथा सुनाई गई कथा ब्यास प्रदीप शास्त्री जी महाराज ने कथा मे आये सभी श्रोता को कथा का रसपान कराये। कथा के समय श्री शास्त्री जी महाराज ने कहा की एक समय कंस अपनी बहन देवकी को उसकी ससुराल पहुंचाने जा रहा था। रास्ते में आकाशवाणी हुई हे कंस जिस देवकी को तू बड़े प्रेम से ले जा रहा है उसी में तेरा काल बसता है। इसी के गर्भ से उत्पन्न आठवां बालक तेरा वध करेगा।' यह सुनकर कंस वसुदेव को मारने के लिए उद्यत हुआ। तब देवकी ने उससे विनयपूर्वक कहा 'मेरे गर्भ से जो संतान होगी उसे मैं तुम्हारे सामने ला दूंगी। बहनोई को मारने से क्या लाभ है। इस अवसर पर मुख्य यजमान राजकरन प्रजापति मुख्य आयोजक शिव पल्टन प्रजापति, शिव प्रसाद प्रजापति, बाबूराम प्रजापति, बाबूलाल प्रजापति, रामशंकर तिवारी, रामसेवक प्रजापति शोभनाथ यादव,चंदन पाण्डेय गंगाराम, मुकेश सुरेंद्र, महेंद्र, दिलीप, प्रदीप, शैलेश आदि लोग मौजूद रहे।

श्री मद भागवत कथा मे भगवान श्री कृष्ण की सुनाई गई कथा_रिपोर्ट – प्रदीप अग्रहरी

श्री मद भागवत कथा मे भगवान श्री कृष्ण की सुनाई गई कथा_रिपोर्ट – प्रदीप अग्रहरी

 

कांटे / संत कबीर नगर – विकास खंड खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरौली चाहरूम के फूलवरिया मे हो रहे श्री मद भागवत कथा के पांचवे दिन भगवान श्री कृष्ण की कथा सुनाई गई कथा ब्यास प्रदीप शास्त्री जी महाराज ने कथा मे आये सभी श्रोता को कथा का रसपान कराये। कथा के समय श्री शास्त्री जी महाराज ने कहा की एक समय कंस अपनी बहन देवकी को उसकी ससुराल पहुंचाने जा रहा था। रास्ते में आकाशवाणी हुई हे कंस जिस देवकी को तू बड़े प्रेम से ले जा रहा है उसी में तेरा काल बसता है। इसी के गर्भ से उत्पन्न आठवां बालक तेरा वध करेगा।’ यह सुनकर कंस वसुदेव को मारने के लिए उद्यत हुआ। तब देवकी ने उससे विनयपूर्वक कहा ‘मेरे गर्भ से जो संतान होगी उसे मैं तुम्हारे सामने ला दूंगी। बहनोई को मारने से क्या लाभ है। इस अवसर पर मुख्य यजमान राजकरन प्रजापति मुख्य आयोजक शिव पल्टन प्रजापति, शिव प्रसाद प्रजापति, बाबूराम प्रजापति, बाबूलाल प्रजापति, रामशंकर तिवारी, रामसेवक प्रजापति शोभनाथ यादव,चंदन पाण्डेय गंगाराम, मुकेश सुरेंद्र, महेंद्र, दिलीप, प्रदीप, शैलेश आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!