(रिपोर्ट_जयशंकर निषाद)
संतकबीरनगर – लोकसभा सीट के लिए खुद को बेहतर उम्मीदवार बताकर क्षेत्र की सूरत और सीरत बदलने का रमेश निषाद ने दावा किया है। उन्होंने ये भी दावा किया है PDA गणित के तहत शीर्ष नेतृत्व उन्हे ही उम्मीदवार बनाएगा। आपको बता दें कि रमेश निषाद समाजवादी पार्टी के नेता है और मेंहदावल नगर पंचायत अध्यक्षा के प्रतिनिधि है। नगर निकाय चुनाव में निषाद पार्टी और उनके नेताओं को धूल चटाने वाले रमेश निषाद एकाएक मीडिया की सुर्खियों में आए। रमेश निषाद एक गरीब परिवार से संबंध रखते थे, उनका परिवार सब्जी बेच अपनी आजीविका चलाता था, कहते हैं कि काया और माया सब ऊपर वाले के हाथो में होता है, ऊपर वाला कब किसको अमीर कर दे कब गरीब कर दे ये कोई नही जानता है। ऐसे में जब निकाय चुनाव सिर पर आया तब समाजवादी पार्टी ने रमेश निषाद पर अपना दांव खेला और उनकी पत्नी को टिकट दिया। मिलनसार स्वभाव के धनी रमेश निषाद जनता जनार्दन के आशीर्वाद से अपनी पत्नी को बड़ी जीत दिलाने में जैसे ही कामयाब हुए वैसे ही उनकी राजनैतिक महत्वाकांक्षा और बढ़ने लगी। लोकसभा चुनाव करीब आते ही पूरा संसदीय क्षेत्र उनके बैनरो और पोस्टरों से भर गया, रमेश निषाद बड़ी ही तेजी के साथ बिना मीडिया को साथ लिए खामोशी के बीच जनता दरबार में हाजिरी लगाने लगे।लोकसभा क्षेत्र के तमाम क्षेत्रों में दौरे कर जनता की नब्ज टटोलने वाले रमेश निषाद ने अपने आवास पर हमारे प्रतिनिधि जयशंकर निषाद से खास बातचीत की।बातचीत के क्रम में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी नेता आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने उन्हे लोकसभा का टिकट देने का आश्वासन दिया है जिसके क्रम में वो हर रोज जनता के बीच उपस्थित होकर पार्टी की नीतियों और पूर्व सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाकर माननीय अध्यक्ष जी के विचारों को जन जन तक पहुंचा रहे है। रमेश निषाद ने सत्तारूढ़ दल बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि आज जनता बीजेपी से ऊब चुकी है, महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ा है। जनता महंगाई से त्राहिमाम कर रही है।किसान नौजवान सब इस सरकार में परेशान है।पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली इस सरकार की बड़ी विफलताओं में से एक है।सरकार पहले युवा बेरोजगारों से फार्म भरवाती है फिर परीक्षा रद्द करने के लिए खुद ही साजिश रचती है। पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द करने वाली सरकार ने फॉर्म फीस के नाम पर ही कई सौ करोड़ का घोटाला कर ली।ऐसी सरकार से युवाओं को अब कोई उम्मीद नहीं, आज युवा आदरणीय अखिलेश जी को केंद्र की सत्ता के भागीदारी बनाने का मन बना चुकी है।खुद की दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि पीडीए फार्मूले के तहत पार्टी उन्हे ही टिकट देने जा रही है।