Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   रिपोर्ट_कुलदीप मिश्र(विधि संवाददाता) संतकबीरनगर: जनपद न्यायालय स्थित 6 अस्थाई दुकानों एवं स्टैंडर्ड/ पार्किंग की नीलामी आगामी 19 मार्च को सायकाल 4:30 बजे जनपद न्यायाधीश द्वारा गठित नीलामी समिति की उपस्थिति में न्यायालय भवन के भूतल स्थित सभागार में संपन्न होगी। उक्त बाते नीलामी समिति के अध्यक्ष विशेष न्यायाधीश एसएसटी एक्ट संतकबीरनगर जितेन्द्र सिंह-II सिंह ने जारी अपने नीलामी सूचना में कहा है कि जनपद न्यायालय परिसर स्थित 3 अस्थाई फोटोस्ट्रेट, एक फोटो ग्राफी की दुकान, एक फल एवं फल जूस, 02 जलपान का दुकान एक स्टैंडर्ड पार्किंग का आगामी 19 को सायंकाल 4: 30 बजे न्यायालय भवन स्थित सभागार में होगी यह नीलामी ठेका एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के लिए वैध होगा। उन्होंने बताया कि नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति निर्धारित धरोहर धनराशि के साथ आवेदन पत्र व अपना आधार कार्ड, पहचान पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र जो प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट द्वारा निर्गत किया गया हो जनपद न्यायालय के नजारत अनुभाग में उपस्थित होकर आमामी 18 मार्च 2024 समय 2:00 अपराहन तक प्रस्तुत कर दे। नीलामी सम्बंधित सभी धनराशि नकद में जमा होगी।

19 मार्च को होगी दीवानी कचहरी में अस्थाई 6 स्टैंडर्ड पार्किंग की नीलामी

 

रिपोर्ट_कुलदीप मिश्र(विधि संवाददाता)

संतकबीरनगर: जनपद न्यायालय स्थित 6 अस्थाई दुकानों एवं स्टैंडर्ड/ पार्किंग की नीलामी आगामी 19 मार्च को सायकाल 4:30 बजे जनपद न्यायाधीश द्वारा गठित नीलामी समिति की उपस्थिति में न्यायालय भवन के भूतल स्थित सभागार में संपन्न होगी।

उक्त बाते नीलामी समिति के अध्यक्ष विशेष न्यायाधीश एसएसटी एक्ट संतकबीरनगर जितेन्द्र सिंह-II सिंह ने जारी अपने नीलामी सूचना में कहा है कि जनपद न्यायालय परिसर स्थित 3 अस्थाई फोटोस्ट्रेट, एक फोटो ग्राफी की दुकान, एक फल एवं फल जूस, 02 जलपान का दुकान एक स्टैंडर्ड पार्किंग का आगामी 19 को सायंकाल 4: 30 बजे न्यायालय भवन स्थित सभागार में होगी यह नीलामी ठेका एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के लिए वैध होगा। उन्होंने बताया कि नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति निर्धारित धरोहर धनराशि के साथ आवेदन पत्र व अपना आधार कार्ड, पहचान पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र जो प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट द्वारा निर्गत किया गया हो जनपद न्यायालय के नजारत अनुभाग में उपस्थित होकर आमामी 18 मार्च 2024 समय 2:00 अपराहन तक प्रस्तुत कर दे। नीलामी सम्बंधित सभी धनराशि नकद में जमा होगी।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!