संतकबीरनगर-सांसद “प्रवीण” ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को वितरित किया गैस कनेक्शन_रिपोर्ट-उमंग प्रताप सिंह
संतकबीरनगर-विकासखंड सेमरियावां क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गोविंद चौहान के नेतृत्व में वृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन वितरण समारोह चंगेरा मंगेरा गांव में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद इंजिनियर प्रवीण कुमार निषाद का भाजपाइयों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। सांसद इंजिनियर प्रवीण कुमार निषाद ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन लगभग 50 लाभार्थियों में बांटा। कनेक्शन पाने वाले लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया धन्यवाद। वहीं इस दौरान सांसद इंजिनियर प्रवीण कुमार निषाद ने कहा कि सरकार की तरफ से आवास, गैस कनेक्शन,शौचालय व मुफ्त इलाज समेत तमाम योजनाएं दी जा रही हैं,यदि आप चाहते हैं कि ऐसी योजनाएं आगे भी चलती रहें तो इसके लिए भाजपा सरकार फिर बनानी होगी, अबकी बार भाजपा 400 पार। सांसद प्रवीण कुमार निषाद ने बताया कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के पहले अधिकांश महिलाएं चूल्हे पर भोजन बनाती थीं। धुएं से उनका स्वास्थ्य खराब होता था और पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता था। निशुल्क गैस कनेक्शन से महिलाओं को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में लगभग 30 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी,संतोष चौहान,राजनाथ यादव,सोनू चौहान,जोगिंदर चौहान,शिव शंकर सिंह,कमलेश किसान,विजय सिंह,विजय गौड़,ईश्वर चंद्र प्रजापति,राजेश यादव,प्रदीप चौहान,निषाद पार्टी नेता अब्दुल अजीम सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।