Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है हरिश्चन्द्र जाटव के अगुवाई मे धूम धाम से मनाई गई अम्बेडकर जयंती_रिपोर्ट - प्रदीप अग्रहरी   कांटे / संत कबीर नगर - रविवार को देश के संबिधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती की जयंती धूम धाम से मनाई गई हर जगह के युवाओं ने गाजे बाजे के साथ विशाल रैली निकाली और भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण की इसी क्रम मे विकास खंड खलीलाबाद क्षेत्र के भुजैनी चौराहे पर भी धूम धाम से अम्बेडकर की जयंती मनाई गई जयंती का आयोजन युवा समाज से हरीशचंद्र जाटव के अगुवाई मे संपन्न हुआ। अम्बेडकर के अनुपाइयो ने चित्र पर माल्यार्पण कर आयोजन की शुरुवात की भुजैनी कस्बे मे काफ़ी लोगो को अम्बेडकर की चित्र संप्रेम भेट की गई तब पश्चात विशाल रैली निकाली गई रैली कांटे बाईपास से शुरुवात हुई और खलीलाबाद मुख्यालय पर जाकर समाप्त हुई। जिसमे भीमराब अम्बेडकर व जय भीम के नारे से पूरा क़स्बा व शहर गूंज उठा। लोगो काफ़ी रूचि दिखाई लोगो को काफ़ी दिनों से इंतजार था हर किसी ने नीला झंडा और रास्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ जुलुस निकाली इस अवसर पर अभय जाटव, जीतेन्द्र जाटव, पंकज जाटव, अभिजीत जाटव, दीपक जाटव, शैलेश जाटव, विवेक जाटव, धीरज जाटव, विशाल जाटव, सूरज जाटव, नीरज जाटव, राका जाटव, राम प्रकाश मौर्या, दुर्गेश कुमार, संजय कुमार उर्फ़ पप्पू आशुतोष, गौरव, दीपक आदि लोग मौजूद रहे।

हरिश्चन्द्र जाटव के अगुवाई मे धूम धाम से मनाई गई अम्बेडकर जयंती_रिपोर्ट – प्रदीप अग्रहरी

हरिश्चन्द्र जाटव के अगुवाई मे धूम धाम से मनाई गई अम्बेडकर जयंती_रिपोर्ट – प्रदीप अग्रहरी

 

कांटे / संत कबीर नगर – रविवार को देश के संबिधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती की जयंती धूम धाम से मनाई गई हर जगह के युवाओं ने गाजे बाजे के साथ विशाल रैली निकाली और भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण की इसी क्रम मे विकास खंड खलीलाबाद क्षेत्र के भुजैनी चौराहे पर भी धूम धाम से अम्बेडकर की जयंती मनाई गई जयंती का आयोजन युवा समाज से हरीशचंद्र जाटव के अगुवाई मे संपन्न हुआ। अम्बेडकर के अनुपाइयो ने चित्र पर माल्यार्पण कर आयोजन की शुरुवात की भुजैनी कस्बे मे काफ़ी लोगो को अम्बेडकर की चित्र संप्रेम भेट की गई तब पश्चात विशाल रैली निकाली गई रैली कांटे बाईपास से शुरुवात हुई और खलीलाबाद मुख्यालय पर जाकर समाप्त हुई। जिसमे भीमराब अम्बेडकर व जय भीम के नारे से पूरा क़स्बा व शहर गूंज उठा। लोगो काफ़ी रूचि दिखाई लोगो को काफ़ी दिनों से इंतजार था हर किसी ने नीला झंडा और रास्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ जुलुस निकाली इस अवसर पर अभय जाटव, जीतेन्द्र जाटव, पंकज जाटव, अभिजीत जाटव, दीपक जाटव, शैलेश जाटव, विवेक जाटव, धीरज जाटव, विशाल जाटव, सूरज जाटव, नीरज जाटव, राका जाटव, राम प्रकाश मौर्या, दुर्गेश कुमार, संजय कुमार उर्फ़ पप्पू आशुतोष, गौरव, दीपक आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!