Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर जिले के सबसे बड़े ब्लॉक क्षेत्र सेमरियावा के पूर्व प्रमुख तथा मौजूदा प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद की बहन की शादी आज बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई। पूर्व प्रमुख की बहन की शादी में राजनीति और शिक्षा जगत के हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिला। शहर कोतवाली क्षेत्र के थुरंडा स्थित समाजसेवी तथा पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी राम सिंह चौधरी के सवेरा मैरेज हॉल में आयोजित इस समारोह में शिक्षा जगत के जूनियर मालवीय डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी समेत तमाम अन्य हस्तियों ने जहां शिरकत किया वहीं राजनीति घराने से जुड़े बड़े नाम जिनमें पूर्व विधायक जय चौबे, पूर्व प्रमुख नाथनगर राकेश चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल, खलीलाबाद प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद, बेलहर ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र सिंह, मगहर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नुरुज्जमा अंसारी, देवरिया लाल के ग्राम प्रधान साजिद खान, पउली ब्लॉक प्रमुख राम मिलन यादव, जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा, थुरंडा प्रधान रमजान अली, अरविंद पांडेय, पिंटू तिवारी, युवा नेता सूरज सिंह, गुफरान मुनीर, बब्बू पांडेय, इसरार प्रधान, बिल्ला चौरसिया, किसान मोर्चा मंत्री अनिल पांडेय, सुशील सिंह, मायाराम पाठक, सुशील सिंह, महेंद्र पासवान, ब्रह्मशंकर भारती,समेत तप्पा उजियार के सभी ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

“मुमताज” की बहन की शादी के साक्षी बने राजनीति जगत के दिग्गज, सभी ने दिया आशीर्वाद

संतकबीरनगर जिले के सबसे बड़े ब्लॉक क्षेत्र सेमरियावा के पूर्व प्रमुख तथा मौजूदा प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद की बहन की शादी आज बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई। पूर्व प्रमुख की बहन की शादी में राजनीति और शिक्षा जगत के हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिला। शहर कोतवाली क्षेत्र के थुरंडा स्थित समाजसेवी तथा पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी राम सिंह चौधरी के सवेरा मैरेज हॉल में आयोजित इस समारोह में शिक्षा जगत के जूनियर मालवीय डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी समेत तमाम अन्य हस्तियों ने जहां शिरकत किया वहीं राजनीति घराने से जुड़े बड़े नाम जिनमें पूर्व विधायक जय चौबे, पूर्व प्रमुख नाथनगर राकेश चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल, खलीलाबाद प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद, बेलहर ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र सिंह, मगहर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नुरुज्जमा अंसारी, देवरिया लाल के ग्राम प्रधान साजिद खान, पउली ब्लॉक प्रमुख राम मिलन यादव, जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा, थुरंडा प्रधान रमजान अली, अरविंद पांडेय, पिंटू तिवारी, युवा नेता सूरज सिंह, गुफरान मुनीर, बब्बू पांडेय, इसरार प्रधान, बिल्ला चौरसिया, किसान मोर्चा मंत्री अनिल पांडेय, सुशील सिंह, मायाराम पाठक, सुशील सिंह, महेंद्र पासवान, ब्रह्मशंकर भारती,समेत तप्पा उजियार के सभी ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!