“चीते की चाल,बाज की नजर और अंकुर के दांव पर कभी संदेह मत करना”
मशहूर फिल्म बाजीराव मस्तानी का यह डायलॉग आपने तो सुना ही होगा। इसी डायलॉग को अपने अंदाज में दुहराकर संतकबीरनगर जिले के सदर बीजेपी विधायक अंकुर राज तिवारी ने कार्यकर्ताओं में ऐसा जोश भरा कि सभी ने एक सुर में अबकी बार 400 पार का प्रण लिया। आपको बता दें कि सदर विधान सभा क्षेत्र के बनियाबारी में स्थित एक निजी मैरेज हॉल में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था जहां पर मीडिया से बातचीत के दौरान सदर बीजेपी विधायक अंकुर राज तिवारी ने यह डायलॉग मारा और कार्यकर्ताओं में जोश भरा। बताते चले कि इस बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा आए थे जिन्होंने अबकी बार 400 पार का नारा बुलंद करते हुए कांग्रेस, सपा और बसपा पर हमला बोला। मंच से अपने संबोधन में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने मोदी जी का गुणगान करते हुए कहा कि मोदी जी ने पूरे दुनियां में भारत का सम्मान बढ़ाया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार में हमारे वीर सैनिक हेमराज का सिर काटकर फुटबॉल खेलने वाले पाकिस्तान सैनिकों और उनके हुकुमरानो का घुटना झुकाकर अभिनंदन को सकुशल वापसी कराकर मोदी जी ने ये दिखा दिया कि दुश्मन यदि आंख दिखाएगा तो उसकी खैर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन में युद्ध के दौरान वहां फंसे 20 हजार छात्रों को सकुशल वापस बुलाकर उनके परिवार से मिलाने वाले मोदी जी है, वो ही ऐसा कर सकते थे। मोदी जी ने ही अयोध्या में राम लला मंदिर स्थापना का रास्ता प्रशस्त किया, धारा 370 खत्म किया।
पूर्ववर्ती सरकार कहती थी देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानो का है वहीं मोदी जी के राज में 125 करोड़ लोगो को देश की संसाधनों पर हक देने का कार्य किया। अपने संबोधन के पहले राज्यमंत्री ने विधायक अंकुर राज तिवारी की अगुआई में हुए इस बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र और फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उनको सम्मानित किया।
वहीं बीजेपी विधायक अंकुर राज तिवारी सपा, बसपा हमला बोलते हुए कहा कि इस समय देश में भाजपा की लहर चल रही है। सभी पार्टी के लोग बीजेपी में समाहित हो रहे हैं, भाजपा के टक्कर में कोई नहीं है। भाजपा का दिल बहुत बड़ा है जो सभी को शरण दे रहा है। उन्होंने कहा कि हाथी पगला गई है और साइकिल पंचर हो गई है, देश में बीजेपी की एकतरफा जीत होने जा रही है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर प्रवीण निषाद के पक्ष में आगामी 25 मई को भारी संख्या में घर से निकलकर मतदान करने की अपील की और एक बार पुनः नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। इस दौरान भाजपा जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र, पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल, जिलाध्यक्ष जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव, कौशलेंद्र सिंह उर्फ दीपू, पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम करण सिंह, लोकसभा प्रभारी रजनीकांत पांडे, लोकसभा संयोजक राम ललित चौधरी, ज्ञानेंद्र मिश्रा, अमर राय, पूर्व अध्यक्ष संगीता वर्मा, पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, देवेंद्र मिश्रा, हैप्पी राय आदि मौजूद रहे।