Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर-यूजीसी नेट परीक्षा में जकिया खान को बड़ी सफलता   सेमरियावां(संतकबीरनगर)क्षेत्र के बाघनगर बाजार निवासिनी छात्रा जकिया खातून को वर्ष 2024 की यूजीसी नेट परीक्षा में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जिसपर परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।बाघनगर बाजार निवासिनी जकिया खातून पुत्री मोईज अहमद यूजीसी नेट परीक्षा में 99.84 पर्सेंटाइल का स्कोर किया है।जकिया खातून प्राथमिक स्तर से ही काफी होनहार छात्रा रही है वर्ष 2009 में बाघनगर बाजार स्थित मुस्लिम इ.हायर सेकेंडरी स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आदर्श जनता इंटर कालेज पचपेड़वा से वर्ष 2011 में इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की।इसके उपरांत वर्ष 2014 में बस्ती स्थित महिला डिग्री कॉलेज से बी.ए. तथा वर्ष 2016 में एम.ए.की परीक्षा उत्तीर्ण की। तत्पश्चात उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर से पीएचडी की डिग्री हासिल तथा वर्ष 2018 में नेट परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की।जकिया खातून की इस सफलता पर पूर्व विधायक एवं सपा जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम, पूर्व प्रमुख मशहूर आलम चौधरी,महमूद आलम चौधरी, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख शब्बीर अहमद,वरिष्ठ सपा नेता मो.अहमद,चाचा फतेह अहमद,अदील अहमद,ज़ुबैर अहमद,जफर अहमद,सुहेल अहमद,फुजैल अहमद, हफीजुर्रहमान,मुनीर आलम,मो.मुस्तकीम समेत अन्य लोगों ने मुबारकबाद दी है।

संतकबीरनगर-यूजीसी नेट परीक्षा में जकिया खान को बड़ी सफलता

संतकबीरनगर-यूजीसी नेट परीक्षा में जकिया खान को बड़ी सफलता

 

सेमरियावां(संतकबीरनगर)क्षेत्र के बाघनगर बाजार निवासिनी छात्रा जकिया खातून को वर्ष 2024 की यूजीसी नेट परीक्षा में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जिसपर परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।बाघनगर बाजार निवासिनी जकिया खातून पुत्री मोईज अहमद यूजीसी नेट परीक्षा में 99.84 पर्सेंटाइल का स्कोर किया है।जकिया खातून प्राथमिक स्तर से ही काफी होनहार छात्रा रही है वर्ष 2009 में बाघनगर बाजार स्थित मुस्लिम इ.हायर सेकेंडरी स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आदर्श जनता इंटर कालेज पचपेड़वा से वर्ष 2011 में इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की।इसके उपरांत वर्ष 2014 में बस्ती स्थित महिला डिग्री कॉलेज से बी.ए. तथा वर्ष 2016 में एम.ए.की परीक्षा उत्तीर्ण की। तत्पश्चात उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर से पीएचडी की डिग्री हासिल तथा वर्ष 2018 में नेट परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की।जकिया खातून की इस सफलता पर पूर्व विधायक एवं सपा जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम, पूर्व प्रमुख मशहूर आलम चौधरी,महमूद आलम चौधरी, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख शब्बीर अहमद,वरिष्ठ सपा नेता मो.अहमद,चाचा फतेह अहमद,अदील अहमद,ज़ुबैर अहमद,जफर अहमद,सुहेल अहमद,फुजैल अहमद, हफीजुर्रहमान,मुनीर आलम,मो.मुस्तकीम समेत अन्य लोगों ने मुबारकबाद दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!