–
सूर्या कॉलेज आफ फार्मेसी में Bsc नर्सिंग और GNM की प्रवेश प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
संतकबीरनगर– फार्मेसी और पैरामेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर संवारने के इच्छुक नौनिहालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। ऐसे नौनिहालों के लिए संतकबीरनगर जिले में सत्र 2024-25 के लिए सूर्या कॉलेज आफ फार्मेसी मीरगंज और एसआर हॉस्पिटल एवम् पैरामेडिकल कॉलेज नाथनगर में डी फार्मा और बी फार्मा के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई। प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होने के बाद नए सत्र की कक्षाएं प्रारंभ कर दी जाएगी। विदित है कि सूर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी को मीरगंज शाखा में पिछले सत्र से ही डी फॉर्मा की कक्षाएं निर्विवाद रूप से संचालित हो रही हैं। स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारने वाले छात्र-छात्राएं कॉलेज पहुंच कर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा सकते है। सूर्या कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी मीरगंज में आगामी सत्र में बीएससी नर्सिंग और जीएनएम के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आधुनिक, व्यावसायिक और चिकित्सा शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सद्भावना के क्षेत्र में जिले बस्ती मंडल में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सूर्या ग्रुप की यह उपलब्धि युवाओं के कैरियर को स्वर्णिम ऊंचाई तक पहुंचाने में सहायक साबित हो सकती है। सत्र 2024- 25 में सूर्या कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी मीरगंज और एसआर हॉस्पिटल एवम् पैरामेडिकल कॉलेज नाथनगर में डी फार्मा और बी फार्मा में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी। जल्द ही सूर्या कॉलेज आफ फार्मेसी मीरगंज में बीएससी नर्सिंग और जीएनएम की कक्षाएं प्रवेश प्रक्रिया के बाद शुरू की जाएंगी। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि आने वाले दिनों में जिले ही नही बल्कि पूर्वांचल के पिछड़े जिलों में भी शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में संभावनाएं सृजित की जाएंगी। जिसके लिए संस्थान की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। डा चतुर्वेदी ने कहा कि आधुनिक शिक्षा और स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में भी आगामी आने वाले दिनों में जनपद में एक आयुष मेडिकल कॉलेज की स्थापना का मॉडल तैयार किया जा रहा है। जल्द ही जिले के नौनिहालों को इसका लाभ मिलने लगेगा।