Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है

डिफेंस काउंसिल सिस्टम के पैरवी से मां को वापस मिली साढ़े तीन साल की बेटी

  • तलाक के बाद से पिता के पास रह रही थी बेटी
    संतकबीरनगर : बेटी को उसके पिता से वापस पाने के लिए व्याकुल मां को बुधवार को उसकी बेटी वापस मिल गई। इस कार्य में जनपद में संचालित लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
    लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घनघटा थानाक्षेत्र के सोनहन गांव निवासी आयशा खातून का उनके पति सदरे आलम से विवाद हो जाने के कारण उनसे उनका तलाक हो गया था। तलाक के बाद से ही लगभग तीन वर्ष की बेटी को उसका पिता अपने पास रखे हुए था। बेटी को वापस पाने के लिए वह तड़फ रही थी। अंततः उसने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्री लिटिगेशन का वाद दाखिल किया। मामले में सुनवाई भी चल रही थी। इसी बीच मां को जनपद में निःशुल्क संचालित लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के बारे में पता चला। वह सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव से मिलकर अपनी समस्या को बताया। उन्होंने मामले को प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह के समक्ष रखा। अपर जिला जज ने दोनों पक्ष के लोगों को बुलाकर मध्यस्थता कर समस्या से रुबरु हुए। इसके बाद दोनों पक्ष ने पारस्परिक सहमति से सुलहनामा दाखिल कर बेटी को उसकी मां को सुपुर्द कर दिया। व्याकुल मां काउंसिल सिस्टम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए घर चली गई। इस दौरान डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी संजीव कुमार पांडेय, असिस्टेंट मो. दानिश व प्रज्ञा श्रीवास्तव, जयशंकर यादव, मुलायम सिंह यादव, घनघटा थानाध्यक्ष राम कृष्ण मिश्र तथा दोनों पक्ष के नातेदार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!