संतकबीरनगर जिले की बखिरा और S.O.G पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से लूट की घटना का खुलासा हुआ है। मामले में 05 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से लूटे गए 474 बोरी गेहूं और ट्रक बरामद हुआ है। घटना 06 जनवरी 2025 की है जब बेलहर थाना क्षेत्र के लोहरसन गांव के रहने वाले व्यापारी अशोक गुप्त के ट्रक पर लदे 474 बोरी गेहूं को अज्ञात लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट लिया था। इस मामले में पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी थी, जिसके सफल अनावरण के लिए SP सत्यजीत गुप्ता ने पुलिस को सख्त निर्देश भी दे रखे थे। अज्ञात लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए बखिरा थाने की पुलिस और SOG टीम लगातार अपनी कोशिशों में जुटी हुई थी जिसके तहत आज टीम को उस वक्त सफलता हाथ लगी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रक पर लदे लूट की 370 बोरी गेहूं समेत लुटेरों को जब शहर कोतवाली क्षेत्र के डीघा बायपास के निकट गिरफ्तार किया।
पूरे मामले पर एसपी सत्यजीत गुप्त ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का लोहरसन निवासी अशोक गुप्ता के साथ लेनदेन का विवाद था, जिसको लेकर अभियुक्तों ने योजना बनाकर 06 जनवरी की शाम 08 बजे के आसपास वादी अशोक गुप्त के ट्रक का कार द्वारा पीछा कर बखिरा थाना क्षेत्र के हरापट्टी ईदगाह के निकट ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। SP ने यह भी जानकारी दी कि अभियुक्तों ने खुद को ARTO बताकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।