समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नामित पार्षद नकी हैदर को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री अखिलेश यादव जी ने पार्टी की यूथ इकाई (लोहिया वाहिनी) का प्रदेश सचिव घोषित किया गया है संत कबीर नगर के धनघटा तहसील मे ग्राम सुरैना निवासी काफी लम्बे समय से सपा से जुङे हुए हैं
जनता के हितों को लेकर सदैव तत्पर रहने वाले श्री हैदर ने बातौर पार्षद भी जनता की सेवा की है उनकी ज़मीनी पकङ से धनघटा क्षेत्र की जनता को काफी हर्ष हुआ है, अभी कोरोना संक्रमण के इस दौर में मे उनकी पहल पर है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अब आक्सीजन प्लानट लगाया जा रहा है और वेंटिलेटर बेड की व्यवस्था भी की जा रही है
अपनी क्षेत्र की सङको और गावों के विकास को लेकर भी उनकी भूमिका सदैव अग्रिम पंक्ति में ही की जाती है वो अपने शांत स्वभाव के लिए काफ़ी चर्चित रहते हैं
जनपद संत कबीर नगर से निकलकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक का सफ़र उन्होंने अपने संघर्ष के बल पर ही अलग पहचान बनाई जो उनको बाकी नेताओ से एक अलग श्रेणी में ले जाकर खङी करती है
अपने मनोयन उपरान्त उन्होंने अपने नेता आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा अखिलेश यादव जी और रामपुर से सांसद एवं वरिष्ठ नेता आदरणीय आज़म खान साहब का दिली शुक्रिया अदा किया है अपने जारी बयान में उन्होंने बोला है की वो पार्टी के दिए सम्मान के और कार्य का जी जान से निर्वहन करेंगे और आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश से बीजेपी की जालिम सरकार को सत्ता से बेदख़ल कर जनता की भलाई करने वाली सपा सरकार का गठन करवाने एवं अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाकर ही दम लेंगे साथ उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं से भी पार्टी के लिए मज़बूती से काम करने का ऐलान किया है और सभी कार्यकर्ताओं से ये वादा किया है की वो किसी भी कार्यकर्ता के सम्मान पर कभी भी ठेस नहीं पहुंचने देगे