संतकबीरनगर-शिक्षा एवं समाजसेवा क्षेत्र के जरिये राजनीति में ज़ोरदार एंट्री करने वाले चर्चित शख्सियत डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी फ़िलहाल आज के दौर की राजनीति में एक हुकुम के इक्का बनकर उभरे हैं, उनकी कुशल रणनीतिक कौशल से विपक्षी भी अब घबड़ाते हैं। शिष्य बलराम यादव को जिले की प्रथम नागरिक की कुर्सी पर बिठाने के बाद अब उनकी नजर अगले साल की शुरुआत में आने वाले विधानसभा चुनाव पर टिकी हुई है।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हुकुम का इक्का बन विरोधियों को धक्का देने वाले समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी अब विधानसभा चुनाव में विपक्षियों को जोर का धक्का देने के मूड में नज़र आ रहे हैं। लगातार सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने के साथ धार्मिक आयोजनों में सहभागिता करने वाले समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी की नजर अब विधानसभा चुनाव पर टिकी है, मौजूदा विधायक जय चौबे उनके बड़े भाई हैं जिनकी प्रचंड जीत के लिए डॉ उदय एक ऐसे व्यूह की रचना में जुटे हुए हैं जिसे भेद पाना शायद विरोधियों के लिए आसान नही होगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने शिष्य बलराम यादव को धमाकेदार जीत दिलाने वाले समाजसेवी डॉ उदय का अब लक्ष्य अपने बड़े भाई व मौजूदा विधायक जय चौबे को जीत दिलाना ही है जिसको लेकर अब उन्होंने अपनी सक्रियता और बढ़ा दी है। एक कर्मयोगी की तरह जीवन बिताने वाले समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के स्वभाव से सभी परिचित हैं,कौमी एकता के पक्षधर समाजसेवी डॉ उदय जाति धर्म मजहब से ऊपर उठकर लगातार लोगों की मदद करते चले आ रहें हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने करिश्माई नेतृत्व के बलबूते शिष्य बलराम को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने वाले डॉ उदय आज की राजनीति के ऐसे व्यक्तित्व के रूप में उभरे हैं जिन्हें लोग उनके दृढ़ इच्छाशक्ति और सार्थक निर्णय लेने वाले शख्स के रूप में जानते हैं।